Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के लिए किए गए सुरक्षा इंतजामों की जानकारी देते हुए स्पेशल डीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने बताया कि अयोध्या में ऐसी जगह जहां श्रद्धालुओं की संख्या में ज्यादा रहनी है, वहां पर पुलिस जवान अलग ड्रेस कोड में तैनात रहेंगे। जहां श्रद्धालु दर्शन करेंगे. वहां सभी पुलिसकर्मी बिना हथियार के तैनात होंगे। हथियार के साथ पुलिसकर्मी पुलिस की वर्दी में होंगे। हमने तकनीक को भी शामिल किया है और कैमरों के जरिए निगरानी की जाएगी। कुछ प्रशिक्षु आईपी अधिकारी भी अलग-अलग राज्यों से आए हैं। विभिन्न भाषाएं बोलने वाले लोग अयोध्या आएंगे और उनके सहज अनुभव के लिए सभी व्यवस्थाएं की गई हैं।
#WATCH | Uttar Pradesh: On security arrangements in Ayodhya in view of Ram Temple Pran Pratishtha ceremony, Prashant Kumar, Special DG Law & Order says, "...There will be a separate dress code for the police at the places where the general public or common devotees will visit.… pic.twitter.com/SLKTP7nMU0
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 16, 2024