Bareilly Car Hit Truck on Nainital Highway Child Among Eight Burnt To Death: उत्तर प्रदेश में शनिवार की देर रात एक कार नैनीताल हाईवे पर ट्रक से टकराने के बाद घिसट गई। इसके बाद कार में आग लग गई। आग लगने से कार में सवार लोग बाहर नहीं निकल सके। इससे एक बच्चे सहित आठ लोगों की जलकर मौत हो गई। ये पूरा मामला बरेली का है। कार सेंट्रल लॉक्ड थी। दुर्घटना के बाद कार के दरवाजे जाम हो गए और नहीं खुले। घटना का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें कार को नैनीताल हाईवे पर उसके बगल में ट्रक के साथ देखा गया। कार जल रही है।
Eight people charred to death after a collision between a truck and minivan in Bahedi area of UP's Bareilly.
— जनरल नरभक्षी पैरोडी 🏹 (@GDnarbhakshi) December 10, 2023
Both the vehicles caught fire after the accident and the victims didn't get any chance to escape.
The people in the car were returning from a marriage party.
💔💔🙏 pic.twitter.com/PrP1L0GJ51
टायर पंक्चर होने के बाद विपरीत दिशा में गई कार
पुलिस ने बताया कि कार पंचर होने के कारण विपरीत लेन में चली गई और एक ट्रक से टकरा गई। उन्होंने बताया कि जब तक वे मौके पर पहुंचे तब तक कार आग से घिर चुकी थी। वरिष्ठ अधीक्षक सुशील चंद्र भान धुले ने कहा कि भोजीपुरा के पास हाईवे पर कार एक ट्रक से टकरा गई और घिसट गई, जिससे उसमें आग लग गई। वह सेंट्रली लॉक थी, इसलिए आग के कारण अंदर मौजूद लोगों की जान चली गई। उन्होंने बताया कि यात्री एक शादी में शामिल होने जा रहे थे और उनके शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
कार उधार लेकर शादी में जा रहा थे लोग
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार तेज रफ्तार में थी और डिवाइडर का एक हिस्सा तोड़ते हुए दूसरी तरफ पहुंच गई। पुलिस ने कहा कि कार सुमित गुप्ता नाम के एक किराने की दुकान के मालिक की थी, जिसने इसे पीड़ितों को उधार दिया था, पुलिस ने कहा कि सभी पीड़ितों की पहचान अभी तक नहीं की गई है।