Logo
कानपुर में बेकाबू सांड ने एक हाईस्कूल छात्र की जान ले ली। छात्र घर का सामान लेकर घर लौट रहा था। बीच रास्ते में दो सांड लड़ रहे थे। लड़ाई करते समय एक सांड भागा जिसकी चपेट में छात्र आ गया और उसकी मौत हो गई।

Uttar Pradesh News: कानपुर में रविवार को दो सांडो ने खूब तांडव मचाया। इतना ही नहीं सांड की चपेट में आए एक छात्र की मौत भी हो गई। यह घटना छात्र के घर के 100 मीटर पास की है। आनन फानन में परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।

कानपुर के बर्रा विश्व बैंक ई-ब्लॉक में रहने वाले राकेश मिश्रा का 16 वर्षीय बेटा कृष्णा रविवार की शाम घर का सामान लेने दुकान गया हुआ था। बर्रा-सी ब्लॉक होते हुए साइकिल से सामान लेकर अपने घर वापस आ रहा था। तभी अचानक दो सांड लड़ते नजर आए। सांड काफी उत्पात मचाए और लड़ते रहे। इतने में एक सांड छुटकारा पाकर भाग पड़ा। तभी बर्रा थाना के सामने वाली गली में चौराहा क्रॉस करने के दौरान बगल की रोड से पीछा करते हुए एक सांड ने छात्र को अपनी चपेट में ले लिया। छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया और सड़क पर ही गिरकर बेहोश हो गया।

परिजनों ने किया PM से इंकार
इसकी सूचना जब परिजनों को मिली तो परिजन छात्र को लेकर अस्पताल पहुंच गए। लेकिन डॉक्टरों ने छात्र को मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया है।

बड़ा बेटा था कृष्णा
मृतक छात्र कृष्णा घर का बड़ा बेटा था। पिता राजेश मिश्रा प्लाईवुड की दुकान में काम करते हैं। माता गृहणी हैं। कृष्णा का एक छोटा भाई भी है जिसका नाम राज है। परिवार में माता पिता अपने दो बेटों के साथ ही रहते थे।

5379487