Sambhal MP Ziaur Rahman Burke: उत्तर प्रदेश की संभल लोकसभा सीट से सांसद जियाउर्रहमान बर्क की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। बिजली विभाग की टीम ने गुरुवार (19 दिसंबर) को संभल हिंसा में नामजद आरोपी समाजवादी पार्टी के सांसद के घर पर छापा मारा है। फोर्स के साथ पहुंची टीम ने एक घंटे तक जांच की। इसके बाद बिजली विभाग के SDO संतोष त्रिपाठी ने जियाउर्रहमान बर्क के खिलाफ एंटी पावर थेफ्ट पुलिस स्टेशन में बिजली चोरी की FIR दर्ज करवाई। जांच में सांसद के घर 16 किलोवाट बिजली की खपत मिली है। दो-दो किलोवाट के दो कनेक्शन हैं। सांसद के पिता ममलुकुर्रहमान के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज कराई गई है।
संभल में बिजली विभाग की टीम ने भारी पुलिस बल के साथ सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के आवास पर छापा मारा। सांसद और उनके पिता पर बिजली चोरी की FIR दर्ज। pic.twitter.com/rEM0QNhSl6
— Raju Sharma (@RajuSha98211687) December 19, 2024
जानिए पूरा मामला
दीपा सराय मोहल्ले में सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क का घर है। तीन मंजिला मकान में दो बिजली कनेक्शन हैं। दो किलो वाट का एक कनेक्शन सांसद तो 2 किलो वाट का दूसरा कनेक्शन उनके दादा स्व. भूतपूर्व सांसद शफीकुर्रहमान बर्क के नाम पर है। मीटर में 6 माह से 0 यूनिट का बिल आ रहा है। जून में 13 यूनिट का बिल आया। जुलाई से नवंबर तक 0 यूनिट का बिल आया है।
पुराने मीटरों से बिजली चोरी का खुलासा
बिजली मीटर में गड़बड़ी होने पर 17 दिसंबर को बिजली विभाग की टीम सांसद के पहुंची। उनके घर का बिजली का बिल जीरो आने पर मीटर बदला गया। पुराने मीटर की जांच की तो बिजली चोरी का खुलासा हुआ। गुरुवार (19 दिसंबर) की बिजली विभाग की टीम फोर्स के साथ सांसद के घर पहुंची। जांच में 16 किलोवाट बिजली की खपत मिली। दोनों पुराने मीटरों में छेड़छाड़ करके बिजली चोरी की बात सामने आई। इसके बाद बिजली चोरी की धारा-135 के तहत सांसद जियाउर्रहमान बर्क के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
इसे भी पढ़ें: शाहजहांपुर: बरेली-फर्रुखाबाद हाईवे पर ट्रक से टकराई कार, पति-पत्नी और बेटी सहित 5 की मौत, शादी में जा रहा था परिवार
जानें क्या बोले बिजली विभाग के अधिकारी
अधीक्षण अभियंता विनोद कुमार गुप्ता के मुताबिक, सांसद बर्क के घर पर 2-2 किलोवॉट के दो कनेक्शन थे। 6 महीने से जीरो यूनिट खपत आ रही थी। गुरुवार सुबह सांसद के घर पर चेकिंग की गई। जांच में बर्क के घर पर 16 किलोवाट बिजली की खपत मिली। पुराने मीटरों में छेड़छाड़ करके बिजली चोरी की बात सामने आई। इसके बाद जियाउर्रहमान बर्क के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
सांसद के पिता ने दी धमकी
बिजली विभाग अवर अभियंता मंगल और अजय शर्मा ने बताया कि जांच के दौरान हमें सांसद के पिता ममलूकुर्रहमान बर्क ने धमकी दी। एएसपी श्रीशचंद्र का कहना है कि दीप सराय में बिजली विभाग ने पुलिस फोर्स की मांग की थी। इसके बाद विभाग को पुलिस बल उपलब्ध कराया गया।
#WATCH संभल एसडीएम वंदना मिश्रा ने कहा, "बिजली चोरी के खिलाफ यह हमारा नियमित अभियान है। यह चेकिंग उसी के संबंध में है। ऐसे इनपुट थे कि उचित बिजली कनेक्शन और उसके SOP का पालन नहीं किया जा रहा था इसलिए हम इस संबंध में यहां हैं।" https://t.co/kOTyP0Bxv5 pic.twitter.com/9tSbnKGmSz
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 19, 2024
बिजली चोरी के खिलाफ हमारा अभियान
संभल एसडीएम वंदना मिश्रा ने कहा ने कहा कि बिजली चोरी के खिलाफ यह हमारा नियमित अभियान है। यह चेकिंग उसी के संबंध में है। ऐसे इनपुट थे कि उचित बिजली कनेक्शन और उसके SOP का पालन नहीं किया जा रहा था इसलिए हम इस संबंध में यहां हैं।