Logo
Jalaun Salaghat Accident: उत्तर प्रदेश के जालौन में पिकनिक पहुंचे पांच दोस्त बेतवा नदी के सालाघाट में डूब गए। एनडीआरएफ की टीम व गोताखोरों ने दूसरे दिन तीन के शव बरामद किए हैं। सर्च आपरेशन जारी है।

Jalaun Salaghat Accident: उत्तर प्रदेश के जालौन में बेतवा नदी में डूबने से पांच युवकों की मौत हो गई। एनडीआरएफ की टीम ने मंगलवार सुबह गोताखोरों की मदद से 3 युवकों के शव बरामद किए हैं। अन्य की तलाश जारी है। यह लोग सोमवार शाम पिकनिक मनाने के लिए पहुंचे थे। 
 

उरई में कोटरा थाना क्षेत्र के बघौरा निवासी पांच युवक सोमवार शाम पिकनिक मनाने के लिए जागेश्वर धाम स्थित बेतवा नदी के सलाघाट पहुंचे थे। शाम को सभी लोग नदी में नहाने लगे। नहाते समय एक दोस्त का पैर पत्थर से फिसल गया, जिससे वह गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। दोस्त को डूबता देख अन्य युवक बचाने के लिए दौड़, लेकिन एक एक कर सभी नदी में समा गए। 

नदी किनारे पड़े कपड़ों से हुई आशंका 
हादसे के बाद लड़कों की गाड़ियां, कपड़े और जूते चप्पल नदी किनारे पड़े थे। जिसे देख लोगों को आशंका हुई तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से खोजने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। जिसके बाद NDRF की टीम और गोताखोर बुलाए गए। 

गाड़ी नंबर के आधार पर परिजनों तक पहुंची पुलिस 
नदी में डूबने वाले युवकों की पहचान पुलिस ने अनुभव बुंदेला, कनिष्क, कोमिषय, शिवा और महेंद्र के रूप में की है। नदी किनारे खड़ी उनकी गाड़ियों के नंबर के आधार पर परिजनों को ट्रेस किया गया। मंगलवार सुबह एनडीआरएफ और गोताखोरों की टीम ने तीन युवकों के शव बरामद कर लिए हैं। 

कनिष्क, अनुभव व महेंद्र के शव बरामद
कोटरा थाना प्रभारी निरीक्षक वरुण कुमार ने बताया कि पुलिस टीम गोताखोरों की मदद से सोमवार की शाम ही रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया था, लेकिन रात में अंधेरा हो जाने के कारण रोकना पड़ा। मंगलवार सुबह कनिष्क, अनुभव व महेंद्र के शव बरामद कर लिए गए हैं, दो की तलाश जारी है।  

5379487