Ghaziabad Fire incident: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में (18 जनवरी, शनिवार) को भीषण अग्नि दुर्घटना हो गई। यहां एक घर में आग लगने से परिवार के चार सदस्य जिंदा जल गए। मृतकों में एक महिला और 3 बच्चे शामिल हैं।
पुलिस ने बताया कि अग्नि हादसे के वक्त घर में 8 लोग मौजूद थे, लेकिन 4 ने भागकर अपनी जान बचा ली। घटना की वजह अब तक सामने नहीं आई। अधिकारियों ने शॉर्ट-सर्किट की आशंका जताई है।
लोनी में कंचन पार्क के पास हादसा
आगजनी की यह घटना लोनी के कंचन पार्क के पास हुई है। चीफ फायर ऑफिसर राहुल पाल ने बताया कि 4 लोग जिंदा जल गए हैं। जबकि, 4 लोग झुलस गए हैं। उन्हें अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट की बात सामने आ रही है।