Logo
Cricketer Rahul Chahar Agra: क्रिकेटर राहुल चाहर के पिता देशराज चाहर के साथ लाखों की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। 2012 में उन्होंने यूपी के आगरा में एक मकान बुक किया था, लेकिन 12 साल बाद भी बिल्डर ने रजिस्ट्री नहीं कराई।

Cricketer Rahul Chahar Agra: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर राहुल चाहर के पिता देशराज चाहर से धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। आगरा जिले में उन्होंने जगदीशुपरा के मघटई गांव स्थित नवनिर्मित कॉलोनी नरसी विलेज में मकान बुक कराया था, लेकिन रकम चुकाने के बाद भी बिल्डर ने रजिस्ट्री नहीं कराई। अब वह कंपनी के चक्कर काट रहे हैं। 

क्रिकेटर राहुल चाहर के पिता ने गैलेक्सी निर्माण प्राइवेट लिमिटेड के बिल्डर के खिलाफ धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए डीसीपी सिटी को लिखित शिकायत सौंपी है। बताया कि कंपनी के अफसरों से कई बार संपर्क किया गया, लेकिन पजेशन देने को तैयार नहीं हैं। मुकदमा दर्ज कर रकम लौटवाने की मांग की है। डीसीपी ने जगदीशपुरा पुलिस को जांच के लिए आदेशित किया है। 

2012 में बुक कराया था मकान 
देशराज चाहर अभी आगरा के विश्वकर्मा विहार शास्त्रीपुरम में रहते हैं। उन्होंने बताया कि गैलेक्सी निर्माण प्राइवेट लिमिटेड कंपनी मघटई में नरसी विलेज नाम से कालोनी डेवलप कर रही है। कालोनी पसंद आने पर 2012 में उन्होंने मकान नंबर 182 बुक कराया था। 

अब 26.50 लाख मांगे जा रहे
देशराज चाहर ने यह मकान पहले गीतम सिंह के नाम पर लिया था। बाद में बेटे राहुल चाहर के नाम करा लिया, लेकिन मकान बनाने में कंपनी को 10 साल लग गए। अब उनसे मकान की कीमत 26.50 लाख रुपए मांगे जा रहे हैं। 

दिल्ली से भी नहीं मिला संतोषजनक जवाब 
क्रिकेटर राहुल के पिता देशराज चाहर ने बताया कि वह कंपनी के आफिस रजिस्ट्री के लिए गए थे, लेकिन कर्मचारी टालमटोल करने लगे। इतनी ही नहीं सेल्स हेड पीयूष गोयल तो धमकी पर उतर आए। दिल्ली के लाजपत नगर स्थित कंपनी के आफिस में भी संपर्क किया, लेकिन वहां से भी संतोषजनक जवाब नहीं मिल रहा। 

साक्ष्य मिलने पर मुकदमा दर्ज करेंगे: डीसपी 
देशराज चाहर ने गैलेक्सी निर्माण प्राइवेट लिमिटेड के मालिक वासुदेव गर्ग, फाइनेंस हेड अरुण गुप्ता और सेल्स हेड पीयूष गोयल के खिलाफ डीसीपी कार्यालय में शिकयात दर्ज कराई है। जगदीशपुरा पुलिस मामले की जांच कर रही है। डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया शिकायत मिली। जांच के आदेश दिए हैं। साक्ष्य मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करेंगे। 

5379487