Logo
Kasturba Gandhi Girls Residential School: कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय के शिक्षकों और कर्मचारियों को बढ़ हुआ वेतन 1 अप्रेल से मिलेगा। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की प्रोजेक्ट एडवाइजरी बोर्ड की बैठक में प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है।

Kasturba Gandhi Girls Residential School: सरकार ने कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय के शिक्षकों और कर्मचारियों को लोकसभा चुनाव से पहले बड़ा तोहफा दिया है। इनके वेतन में नए 10 फीसदी तक की वृद्धि की गई है। बढ़ा हुआ वेतन एक अप्रैल से दिया जाएगा। पारित प्रस्ताव के अनुसार शिक्षकों-कर्मचारियों के वेतन में 600  से 3000 रुपए तक की वृद्धि की जाएगी। 

किस कर्मचारी को कितना वेतन 

पद वेतन पहले  वेतन अब 
वार्डेन  27500 30250
फुल टाइम शिक्षक 22,000 24200
उर्दू शिक्षक 14,000 16408
एकाउंटेंट 11,000 13673
हेड कुक  -------- 8577
सहायक कुक  -------- 6433
चौकीदार -------- 6498 

उत्तर प्रदेश में  746 आवासीय विद्यालय 
उत्तर प्रदेश में 746 कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय स्कूल संचालित हैं। जहां शिक्षक, पार्ट टाइम शिक्षक, वार्डन, लेखाकार, रसोइया, चौकीदार व चपरासी सहित औसतन 10 से 15 कर्मचारी तैनात हैं। 

प्रोजेक्ट एडवाइजरी बोर्ड की बैठक में मंजूरी 
कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय स्कूल के कर्मचारियों के वेतनवृद्धि को लेकर पिछले दिनों केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की प्रोजेक्ट एडवाइजरी बोर्ड (पीएबी) की बैठक हुई थी। जिसमें 10 फीसदी वेतन वृद्धि के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है। सरकार के इस फैसले से उत्तर प्रदेश के तकरीबन 11 हजार कर्मचारियों को फायदा होगा। इससे पहले इनका वेतन 2018 में बढ़ाया गया था। 

बेसिक स्कूलों की अपेक्षा वेतन काफी कम 
वेतनवृद्धि से कस्तूरबा गांधी बालिका स्कूल के शिक्षक और कर्मचारी बहुत खुश नहीं हैं। शिक्षणेत्तर यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष अतुल बंसल ने बताया कि 2018 में आखिरी बार आंशिक वृद्धि हुई थी। सरकार ने कस्तूरबा के कर्मचारियों की कई साल बाद सुध ली है, लेकिन बेसिक स्कूलों की अपेक्षा अब भी काफी कम है।  

5379487