Logo
उत्तरप्रदेश के लखीमपुर खीरी में बुधवार को दिल दहला देने वाली घटना हुई। रेलवे ट्रैक पर खड़े रील बना रहे पति-पत्नी और 2 साल के बेटे को ट्रेन ने उड़ा दिया। 100 की स्पीड में आई ट्रेन की चपेट में आने से तीनों की दर्दनाक मौत हो गई।

Death while Making Reel: रील बनाने के शौकीन सावधान...। रील बनाने में आपकी जान भी जा सकती है। लखीमपुर खीरी में बुधवार को हुई ऐसी ही घटना ने झकझोर दिया। ब्रिज के नीचे रेलवे ट्रैक पर खड़े होकर पति-पत्नी अपने 2 साल के बेटे के साथ रील बनाने में मशगूल थे। तभी 100 की स्पीड में आई ट्रेन ने वीडियो शूट कर रहे तीनों को उड़ा दिया। पलक झपकते ही ट्रेन से कटकर तीनों की दर्दनाक मौत हो गई। शवों के टुकड़े कई मीटर तक बिखर गए। हादसा लखीमपुर में ओयल चौकी के पास केवटी कला के पास हुआ।   

इसे भी पढ़ें: Bhopal Crime: पत्नी बनाती थी रील, फॉलोअर्स बढ़ते गए, पति ने फिर उठाया खाैफनाक कदम, ले ली जान

जानें पूरा मामला 
पुलिस के मुताबिक, सीतापुर के रहने वाले मो. अहमद का लखीमपुर में ननिहाल है। अहमद अपनी पत्नी नाजनीन (24) और बेटे आरकम (2) के साथ ताजिए का मेला देखने आया था। उनके घर से ही थोड़ी दूर पर रेलवे ट्रैक था। तीनों बुधवार सुबह 9.30 बजे रेलवे ट्रैक पर पहुंचे। रील बना रहे थे, तभी लखनऊ-पीलीभीत पैसेंजर ट्रेन आ गई। चपेट में आने से तीनों की मौके पर मौत हो गई।

इसे भी पढ़ें: रील बनाने का अजब-गजब शौक: भरे बाजार में लड़कियों का रास्ता रोककर करता था कांड

एक शख्स चिल्लाया लेकिन तब तक मौत 
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और RPF मौके पर पहुंची। लोगों की भीड़ भी जुट गई। तीनों शव पटरी से हटाए गए। इसके बाद ट्रेन आगे बढ़ी। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस को एक शख्स ने बताया कि वो ओवरब्रिज पर खड़ा था। पति-पत्नी बेटे के साथ रील बना रहे थे, तभी अचानक ट्रेन आ गई। उसने चिल्लाकर बताया लेकिन जब तक वो लोग ट्रैक से हटते, तब तक ट्रेन ने रौंद दिया। 

5379487