Logo
Lok Sabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवे चराण में सोमवार को झांसी संसदीय सीट के सोल्दा गांव में लोगों ने 100% वोट डालकर रिकॉर्ड बना लिया। दोपहर 1 बजे बेंगलुरू में रह रहे वोटर्स ने अंतिम वोट डाला।

Lok Sabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव 2024 में कम मतदान से हर कोई चिंतित है। यही कारण है कि पांचवे चरण में एक-एक वोट के लिए लोग एग्रेसिव दिखे। झांसी संसदीय क्षेत्र के बूथ में शत प्रतिशत वोटिंग हुई है। साथ ही रायबरेली के एक गांव में चुनाव का बहिष्कार कर रहे लोगों को मनाने खुद राहुल गांधी पहुंच गए। इस सबके बाद भी 5वें चरण का वोटिंग प्रतिशत 60 फीसदी से ज्यादा नहीं पहुंचा। 

झांसी-ललितपुर संसदीय सीट के जिस बूथ में 100% मतदान हुआ है, उसमें  कुल 357 वोट दर्ज हैं। बीएलओ रिपोर्ट के अनुसार, दोपहर 1 बजे तक सभी 357 लोगों ने वोट डाल लिए थे। यहां का एक वोटर बेंगलुरु में था। लिहाजा, उसे बुलाने के लिए ललितपुर DM ने 18000 खर्च कर बंगलुरु से भोपाल की फ्लाइट बुक कराई। भोपाल से उसे सरकारी गाड़ी के जरिए पोलिंग बूथ तक पहुंचाया गया। दोपहर 1 बजे उसका अंतिम वोट डलवाकर मतदान समाप्ति की घोषणा की गई।  

सोल्दा गांव में 375 मतदाता 
ललितपुर डीएम अक्षय त्रिपाठी ने बताया कि पोलिंग बूथ-277 सोल्दा गांव में लोगों ने मतदान के प्रति खासा उत्साह दिखाया है। जिले के अंतिम छोर में बसे इस गांव में 375 मतदाता हैं। दोपहर 12 बजे सबने वोट डाल लिया था। एक वोटर बेंगलूरु में था, जिसे फ्लाइट के जरिए बुलाकर दोपहर 1 बजे शत प्रतिशत वोटिंग का रिकार्ड बनाया। 

झांसी में 10 प्रत्याशी,  21,61,221 मतदाता 
झांसी-ललितपुर सीट में कुल 10 उम्मीदवार हैं। भाजपा से अनुराग शर्मा, कांग्रेस से प्रदीप जैन आदित्य, बसपा से रवि प्रकाश, अपना दल (कमेरावादी) से चंदन सिंह, अल हिंद पार्टी के दीपक वर्मा प्रत्याशी हैं। इनके अलावा गनेशराम, धर्मेंद्र प्रताप, इंद्र सिंह, रमेश और लखनलाल निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर मैदान में हैं। संसदीय सीट में कुल 21,61,221 मतदाता हैं। मतदान के लिए 1381 केंद्र और 2257 बूथ बनाए गए हैं। 

मैनूपुर में सड़क के लिए नाराज थे ग्रामीण 
रायबरेली में मिल एरिया थाना क्षेत्र के मैनूपुर गांव में ग्रामीणों ने सड़क की समस्या को लेकर चुनाव का बहिष्कार कर दिया था। जिन्हें मनाने के लिए राहुल गांधी मौके पर पहुंचे, तभी कुछ जय श्री राम और हर हर महादेव के नारे लगाने लगे। राहुल हाथ जोड़कर नमस्कार किया और सड़क बनवाने का आश्वासन दिया। जिसके बाद आधे ग्रामीण वोटिंग के लिए तैयार हो गए, आधे लोग अभी नाराज हैं। राहुल से पहले भाजपा प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह भी ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं माने। 

5379487