Lucknow Bus Fire: राजधानी लखनऊ में गुरुवार (14 नवंबर) को बड़ी घटना हो गई। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर दिल्ली से आजमगढ़ जा रही बस में आग लग गई। हाइसे के बाद अफरा-तफरी मच गई। आग भीषण होने से पहले ही बस में सवार सभी 42 यात्रियों को बाहर निकाला गया। इसके बाद बस धू-धूकर जलकर खाक हो गई। सूचना पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची। आग पर काबू पाया। घटना गोसाईंगज थाना क्षेत्र की है।
लखनऊ में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर बस में लगी आग pic.twitter.com/EX02rBjsOv
— Raju Sharma (@RajuSha98211687) November 14, 2024
दूसरी बस से यात्रियों को भेजा
जानकारी के मुताबिक, 42 यात्रियों को लेकर दिल्ली से आजमगढ़ जा रही बस का चलते-चलते पिछला टायर फट गया। टायर फटते ही बस में आग लग गई। आग विकराल होती इससे पहले ही सभी यात्रियों और उनके सामान को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर गुरुवार सुबह 6:30 बजे लगी आग की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें पहुंची। 1 घंटे में आग पर काबू पाया गया। आग बुझने से पहले ही बस जलकर पूरी तरह खाक हो गई। हादसे के बाद पुलिस ने दूसरे बस की व्यवस्था करके यात्रियों को आजमगढ़ के लिए रवाना किया।
#WATCH गाजियाबाद: वैशाली में एक स्कूल बस में आग लगने की घटना सामने आई। दमकल की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। pic.twitter.com/cXhn9Qd8MN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 14, 2024
गाजियाबाद में स्कूल बस में लगी आग
गाजियाबाद में गुरुवार सुबह 15 बच्चों को लेकर जा रही स्कूल बस में आग लग गई। जैसे ही बस से धुआं उठने लगा तो ड्राइवर ने बस को रोक दिया। आनन फानन में बच्चों को नीचे उतारा गया। जहां बस को आग की लपटों ने घेर लिया। फायर विभाग को आग की सूचना दी गई। जहां एफएसओ फायर की दो गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे। करीब 20 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। बस पूरी तरह से चल गई। गनीमत रही कि बच्चों को पहले ही उतार लिया गया था।