Logo
Prayagraj Maha Kumbh: प्रयागराज महाकुंभ में 26 जनवरी को शाम 4 बजे तक 1.17 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई। 10 लाख से अधिक कल्पवासी संगम तट पर साधना कर रहे हैं। पिछले 14 दिन में 10 करोड़ से अधिक लोग पहुंचे।

Prayagraj Maha Kumbh: प्रयागराज महाकुंभ में 26 जनवरी (रविवार) को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही। पिछले 14 दिन में यहां 110 मिलियन (10 करोड़) से अधिक श्रद्धालु संगम के पवित्र जल में डुबकी लगा चुके हैं। रविवार को पंडित धीरेंद्र शास्त्री, अखिलेश यादव और मैरी काम सहित कई दिग्गजों ने गंगा स्नान किया। कुंभ मेले में 30 जनवरी को धर्म संसद होगी। इसमें हिंदू जागरण के लिए संत महात्माओं के उद्गार होंगे। 

 उत्तर प्रदेश के प्रयागराज 13 जनवरी से महाकुंभ मेला शुरू हुआ। शुरुआती 2 दिन में ही डेढ़ करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने संगम स्नान करने पहुंचे। इसके बाद श्रद्धालुओं की संख्या में कमी आई, लेकिन 26 जनवरी को फिर श्रद्धालुओं की खासी भीड़ पहुंची। ट्रैफिक कंट्रोल के लिए कुछ देर वाहनों की एंट्री रोकनी पड़ी। 

गणतंत्र दिवस पर आए 1.17 करोड़ श्रद्धालु  
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 26 जनवरी 2025 को शाम 4 बजे तक 1.17 करोड़ से अधिक श्रद्धालु संगम में डुबकी लगाई है। 10 लाख से अधिक कल्पवासी संगम की रेती पर नियमित रूप से साधना कर रहे हैं। 

स्वामी चिदानंद से मिले धीरेंद्र शास्त्री
बागेश्वर धाम के पीठाधीश धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने परमार्थ निकेतन आश्रम के अध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती से मुलाकात की। बताया कि स्वामी चिदानंद महाकुंभ में संत महात्माओं का महासंगम कर रहे हैं। 30 जनवरी को राष्ट्र और हिंदुत्व जागरण के लिए धर्म संसद आयोजित की जाएगी। महाकुंभ में यह अनूठा अनुभव होने वाला है।  

बॉक्सर मैरी कॉम ने किया गंगा स्नान 
ओलंपिक पदक विजेता व दिग्गज बॉक्सर एमसी मैरी कॉम ने रविवार को  महाकुंभ मेला पहुंचीं। मीडिया से चर्चा करते हुए कहा, कुंभ मेले में आकर मैं बहुत खुश हूं। यहां की व्यवस्थाएं बहुत अच्छी हैं।

मुलायम चिंतन शिवर पहुंचे अखिलेश 
सपा (समाजवादी पार्टी) प्रमुख अखिलेश यादव भी रविवार को संगम के पवित्र जल में 11 डुबकी लगाई। महाकुंभ में आयोजित मुलायम सिंह चिंतन शिवर भी पहुंचे। वहां श्रद्धालुओं की सेवा के लिए मौजूद कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाया। 

5379487