Mahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव के संगम स्नान पर चुटकी ली है। सीएम योगी ने कहा, वह जो रोज बोलते रहते हैं, उससे आगे बढ़ने के लिए आज प्रयागराज में डुबकी लगाकर पुण्य के भागीदार बने हैं। महाकुंभ सबका है, सबको आना चाहिए।
सीएम योगी आदित्यनाथ रविवार को लखनऊ में यह बयान एक मीडिया समूह के कार्यक्रम में दिया है। उन्होंने महाकुंभ की व्यवस्थाओं और महत्व पर चर्चा करते हुए कहा, प्रयागराज जो भी व्यक्ति जाएगा, वह पुण्य का भागीदार बनेगा। जो नहीं जा रहा, वह अच्छी सोच रख रहा है। देश-दुनिया में रहने वाले सनातन धर्मावलंबियों का मैं अभिनंदन करता हूं।
पीडीए के नेता अखिलेश यादव जी ने महाकुंभ में विराजमान पीडीए के भगवान मुलायम सिंह नेता जी के दर्शन किये और आशीर्वाद लिया।
— Akhilesh Yadav (Son Of PDA) (@SocialistLeadr) January 26, 2025
आप भी महाकुंभ में जाकर अपने भगवान के दर्शन कर आशीर्वाद का सौभाग्य प्राप्त कीजिए ! pic.twitter.com/nlpIjFPNbU
संगम स्नान के बाद बोले अखिलेश
समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव रविवार को प्रयागराज पहुंचकर संगम के पवित्र जल में 11 डुबकी लगाई। कहा, बीजेपी वाले कुंभ में आएं तो सहनशीलता के साथ स्नान करें। लोग यहां पुण्य-दान करने आते हैं न कि वॉटर स्पोर्ट के लिए।
यह भी पढ़ें: महाकुंभ: 14 दिन में 10 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने किया संगम स्नान, 30 को धर्म संसद; कल आएंगे अमित शाह
मुलायम सिंह चिंतन शिविर
अखिलेश यादव संगम तट पर समाजवादी पार्टी द्वारा आयोजित चिंतन शिविर भी पहुंचे। यहां मुलायम सिंह की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धालुओं की सेवा में जुटे कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाया। श्रद्धालुओं के यहां भोजन-कंबल सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती हैं।
#WATCH उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा, "देर से आए लेकिन दुरुस्त आए। आस्था का पूरा सैलाब देश-दुनिया से प्रयागराज आ रहा है। अखिलेश यादव को हमने पहले भी कहा था कि सनातन पर टिप्पणी करने से बचे। सनातन की व्यवस्था और सनातन धर्म पर टिप्पणी न करें...वह यहां पर आए और… https://t.co/AkCZLtC92c pic.twitter.com/DAFlqIVYi1
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 26, 2025
डिप्टी CM ब्रजेश पाठक बोले-
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने भी अखिलेश यादव के गंगा स्नान पर प्रतिक्रिया दी है। कहा, देर से आए, लेकिन दुरुस्त आए। देश-दुनिया से आस्था का पूरा सैलाब प्रयागराज पहुंच रहा है। अखिलेश यादव भी आए और संगम में स्नान किया। यह बहुत अच्छी बात है। उन्हें हमने पहले भी सनातन पर टिप्पणी करने से बचने सलाह दी थी। सनातन की व्यवस्था पर उन्हें टिप्पणी नहीं करनी चाहिए।