Logo
ED Raid in Meerut: यूपी के मेरठ, नोएडा और दिल्ली-चंडीगढ़ में मंगलवार, 17 सितंबर को प्रवर्तन निदेषालय (ED) ने एक साथ दबिश देकर शारदा एक्सपोर्ट से जुड़े जरूरी दस्तावेज खंगाले। कंपनी का 100 से अधिक देशों में कारोबार है।

ED Raid in Meerut: प्रवर्तन निदेषालय (ED)ने मंगलवार को यूपी के मेरठ, नोएडा और दिल्ली-चंडीगढ़ में एक साथ दबिश दी। मेरठ के नामचीन उद्यमी शारदा एक्सपोर्ट के ठिकानों पर छापामारी कर जरूरी दस्तावेज खंगाले। 

ईडी ने मंगलवार सुबह शारदा एक्सपोर्ट के मालिक जितेंद्र गुप्ता के घर, फैक्ट्री और गोदाम में एक साथ दबिश दी है। प्रवर्तन निदेषालय की अलग-अलग टीमें जितेंद्र गुप्ता के  साकेत स्थित घर, रेलवे रोड स्थित कोल्ड स्टोर और रिठानी गगोल रोड पर संचालित फैक्टरी में दबिश देकर सर्चिंग शुरू की है। 

जितेंद्र गुप्ता देश के बडे एक्सपोर्टर हैं। ईडी के अधिकारी उनके यहां दो गाड़ियों में पहुंचे थे। सर्चिंग के दौरान पुलिस जवान भी तैनात थे। कार्रवाई के दौरान उन्होंने किसी को अंदर नहीं जाने दिया। न ही अंदर से बाहर आने दिया।  

यह भी पढ़ें: हिसार में ईडी ने खंगाले कारोबारियों के बैंक खाते: महिंद्रा शोरूम से कंप्यूटर व लैपटॉप अपने साथ ले गई टीम 

फर्नीचर और कारपेट का एक्सपोर्ट 
ईडी ने जितेंद्र गुप्ता के दिल्ली, नोएडा और चंडीगढ़ स्थित प्रतिष्ठानों पर भी छापेमारी की है। उनका 100 से ज्यादा देशों में फर्नीचर और कारपेट के एक्सपोर्ट का काम है।

यह भी पढ़ें: मेरठ में हादसा: तीन मंजिला इमारत गिरी, डेढ़ साल की बच्ची सहित 3 की मौत, रेस्क्यू जारी

अन्य कारोबारियों में दहशत 
शारदा एक्सपोर्ट के ठिकानों में घंटों चली सर्चिंग बाद ईडी को क्या मिला, फिलहाल, इस पर अस्पष्टता की स्थिति है। ईडी के अफसर दस्तावेजों की जांच पड़ताल करेंगे। इसके बाद वह इसकी जानकारी देंगे। ईडी की दस्तक से शहर के अन्य कारोबारियों में भी अफरातफरी का माहौल है।

5379487