Logo
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में टिकट किराए को लेकर हुए विवाद में एक इंजीनियंरिग के छात्र ने बस कंडक्टर पर चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में कंडक्टर बुरी तरह से घायल हो गया है। जिसके चलते उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Muslim btech student slit throat bus conductor: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में टिकट किराए को लेकर हुए विवाद में एक इंजीनियंरिग के छात्र ने बस कंडक्टर पर चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में कंडक्टर बुरी तरह से घायल हो गया है। जिसके चलते उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं आरोपी छात्र ने पुलिस से भी बचने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने आरोपी को मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली मारकर उसे गिरफ्तार कर लिया है। इस सनसनीखेज मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है।  

प्रयागराज पुलिस के अनुसार, यह घटना शुक्रवार सुबह की है। आरोपी की पहचान लारेब हाशमी (20) के रूप में हुई है। आरोप है कि लारेब हाशमी का बस कंडक्टर हरिकेश विश्वकर्मा (24) से टिकट के पैसों को लेकर विवाद हो गया। लारेब हाशमी इंजीनियरिंग के फर्स्ट ईयर का छात्र है और बीटेक कर रहा है। उसने विश्वकर्मा पर चाकू से हमला कर दिया। जिसकी वजह से उसकी गर्दन और शरीर के अन्य हिस्सों पर गंभीर चोटें आईं है। इसके बाद हाशमी बस से कूद गया और छिपने के लिए एक कॉलेज परिसर में घुस गया।

इंजीनियरिंग के छात्र ने वीडियो बनाकर किया वायरल  

आरोप है कि कॉलेज के अंदर हाशमी ने एक वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। हाशमी ने अपने अपराध कबूल किया और उसने बस कंडक्टर पर ईशनिंदा में शामिल होने और "पैगंबर मुहम्मद का अपमान" करने का आरोप लगाया। वीडियो में वह उस चाकू को भी लहराते हुए नजर रहा है। जिससे उसने कंडक्टर को काटा था। वीडियो में आरोपी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ का नाम भी लेता हुआ नजर आ रहा है। बस के अंदर से लिए गए एक अन्य वीडियो में हाशमी को हाथ में चाकू लेकर बाहर भागते हुए दिखाया गया है।

अचानक ने इंजीनियरिंग के छात्र ने किया कंडक्टर पर हमला 

वहीं इस पूरी घटना के मामले में बस के ड्राइवर मंगला यादव ने कहा कि वह बस चला रहे थे, अचानक से कंडक्टर पर हमला हो गया। उन्होंने आवाज सुनी तो तुरंत बस रोक दी। इसके बाद इलाके लिए विश्वकर्मा को अस्पताल में भर्ती कराया गया। 

पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार हुआ आरोपी इंजीनियरिंग का छात्र 

खबरों की मानें तो घटना के बाद प्रयागराज पुलिस ने छात्र हाशमी को उस कॉलेज के अंदर से पकड़ लिया जहां वह छिपा हुआ था। जब पुलिस की एक टीम उससे अपराध में इस्तेमाल हथियार बरामद करने के लिए ले गई, तो उसने कथित तौर पर पुलिस पर गोलीबारी की। हालांकि, पुलिस की जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लगी और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। फिलहाल, आरोपी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका इलाज जारी है ।

5379487