Meerapur By Election: उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की वोटिंग चल रही है। मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट पर बुधवार(20 नवंबर) को मतदान के दौरान बवाल हो गया। ककरौली में भीड़ ने पुलिस पर पथराव कर दिया। पुलिस ने भागकर जान बचाई। अफरातफरी के बीच दरोगा ने पिस्टल निकाल ली। फिर फोर्स ने भीड़ को खदेड़ा। तब कहीं जाकर मामला शांत हुआ।
मीरापुर, मुजफ्फरनगर (यूपी) में मतदान के दौरान हंगामा, पुलिस पर पथराव। pic.twitter.com/DpFEQSxB6E
— Raju Sharma (@RajuSha98211687) November 20, 2024
उम्मीदवारों ने अधिकारियों पर लगाए गंभीर आरोप
समाजवादी पार्टी प्रत्याशी सुम्बुल राणा ने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों पर मतदान में बाधा डालने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की। सुम्बुल राणा का कहना है कि पुलिस वोट नहीं डालने दे रही। लोगों की आईडी चेक कर रहे हैं। एआइएमआइएम प्रत्याशी अरशद राणा ने भी गंभीर आरोप लगाए। राष्ट्रीय लोकदल प्रत्याशी मिथलेश पाल ने पूर्व सांसद कादिर राणा पर फर्जी मतदान कराए जाने का आरोप लगाते हुए निर्वाचन आयोग से शिकायत की।
इसे भी पढ़ें: उपचुनाव 2024 वोटिंग Live: 49.40 लाख वोटर्स करेंगे 170 कैंडिडेट्स के भाग्य का फैसला, 16 सीटों पर 11 बजे तक 24.12 % वोटिंग
अखिलेश यादव की पोस्ट
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर वीडियो पोस्ट कर सर्वोच्च न्यायालय और निर्वाचन आयोग से कार्रवाई करने की मांग की है। अखिलेश ने लिखा है कि वीडियो साक्ष्यों के आधार पर तत्काल संज्ञान लेते हुए दंडात्मक कार्रवाई करें और निष्पक्ष चुनावी प्रक्रिया को भी सुनिश्चित करें। जो भी पुलिस अधिकारी वोटर कार्ड और आधार आईडी चेक कर रहे हैं, उन्हें वीडियो के आधार पर तुरंत निलंबित किया जाए। पुलिस को आधार आईडी कार्ड या पहचान पत्र जाँचने का कोई अधिकार नहीं है।
माननीय सर्वोच्च न्यायालय और निर्वाचन आयोग से अपील है कि अभी-अभी प्राप्त वीडियो साक्ष्यों के आधार पर तत्काल संज्ञान लेते हुए दंडात्मक कार्रवाई करें और निष्पक्ष चुनावी प्रक्रिया को भी सुनिश्चित करें। जो भी पुलिस अधिकारी वोटर कार्ड और आधार आईडी चेक कर रहे हैं, उन्हें वीडियो के आधार… pic.twitter.com/VHQ1aAcIjM
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) November 20, 2024
इन उम्मीदवारों के बीच मुकाबला
मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट में 11 कैंडिडेट चुनावी मैदान में हैं। 328 पोलिंग बूथ पर वोटिंग चल रही है। 3 लाख 24 हजार 571 वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। मीरापुर सीट पर राष्ट्रीय लोकदल ने मिथलेश पाल को टिकट दिया है। समाजवादी पार्टी ने पूर्व सांसद कादिर राणा की पुत्रवधू सुम्बुल राणा प्रत्याशी बनाया है। बसपा ने शाहनजर को मैदान में उतारा है। बुधवार को मतदान शुरू होने के बाद विधानसभा क्षेत्र में कई स्थान पर हंगामा और बवाल की घटनाएं सामने आई हैं।
गड़बड़ी करने वाले अफसरों को छोड़ेंगे नहीं: अखिलेश
अखिलेश यादव ने चुनाव के बीच प्रेस कॉफ्रेंस की। अखिलेश ने कहा-चुनाव आयोग की इंद्रियां काम नहीं कर रही हैं। न आयोग को दिखाई दे रहा है न सुनाई दे रहा है। इसलिए इतनी शिकायत के बाद भी आयोग कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। भाजपा हार के डर से पूरे प्रशासन से दबाव बना रही है। भाजपा अधिकारियों के जरिए गुंडागर्दी करा रही है। मैं एक बार अपने सभी मतदाताओं से अपील करना चाहता हूं कि एक बार नहीं कर बार-बार जाएं, मतदान बूथ पर डटे रहें। अपना मतदान अवश्य करें।