Logo
UP News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पुलिस टीम पर पथराव की घटना सामने आई है। पुलिस अमला अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए अकबरनगर गई थी। उसी दौरान स्थानीय लोगों ने हमला कर दिया।

UP News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पुलिस टीम पर पथराव की घटना सामने आई है। पुलिस अमला अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए अकबरनगर गई थी। उसी दौरान स्थानीय लोगों ने हमला कर दिया। अतिक्रमण की कार्रवाई के दौरान बिल्डिंग की छत गिरने से स्थानीय लोग गुस्से में आकर तोड़फोड़ शुरू कर दी।

4 मंजिला अवैध बिल्डिंग पर की गई कार्रवाई
रविवार को लखनऊ के अकबर नगर में बने 4 मंजिला अवैध निर्माण को तोड़ने पुलिस और एलडीए के अधिकारी पहुंचे। इस दौरान मकान को तोड़ने की कार्रवाई की जा रही थी, लेकिन मकान का छत टूटकर गिर गया। जिसमें लगभग 6 लोग दब गए। जिसकी सूचना पाकर मौके पर स्थानीय लोग पहुंचे और पथराव करने लगे।

कई वाहनों के शीशे टूटे
इस पथराव में पुलिस की कई गाड़ियों के शीशे टूट गए। जिसकी सूचना मुख्यालय में दी गई तो कई थानों की पुलिस मौके पर जमा होकर मोर्चे को संभाला। हालांकि पुलिस फोर्स को देखते हुए पथराव करने वाले लोग मौके से भाग निकले। 

स्थानीय लोगों का कहना है
इस मामले में स्थानीय लोगों का कहना है कि कोर्ट ने किसी भी तरह की कार्रवाई करने के लिए 31 मार्च तक रोक लगाई थी, लेकिन इसके बावजूद अधिकारी मकान तोड़ने पहुंचे गए। इस घटना से नाराज होकर स्थानीय लोग भड़क गए। जिसमे पुलिस और स्थानीय लोगों के झड़प हो गई। 

हालत में सुधार
पुलिस की कई टीम मौके पर पहुंचकर मोर्चे को संभाला। हालांकि अब स्थिति काबू में है। प्रशासन वाहनों में तोड़फोड़ करने वालों और पथराव करने वालों की जांच करने में जुटी है।

5379487