Logo
Prayagraj Maha Kumbh: प्रयागराज महाकुंभ मेले में खाली बोतलों के बदले टी-शर्ट मिल रही हैं। प्रयागराज नगर निगम ने इसके लिए 50 से ज्यादा प्लास्टिक वेडिंग मशीन लगाकर बायोक्रक्स ऐप से कनेक्ट किया है।

Prayagraj Maha Kumbh: आस्था और सनातन के महापर्व प्रयागराज महाकुंभ में पर्यावरण संरक्षण और प्लास्टिकमुक्त भारत की संकल्पना पूरी हो रही है। पूरे मेले क्षेत्र में 50 से अधिक प्लास्टिक वेडिंग मशीन लगाई गई हैं। जिनमें प्लास्टिक की खाली बोतलें डालकर कोई भी श्रद्धालु टी-शर्ट और कैप जैसे आकर्षक पुरस्कार जीत सकता है। आइए पूरी प्रोसेस जानते हैं।  

दरअसल, महाकुंभ में स्वच्छता बनाए रखने प्रयागराज नगर निगम मेला क्षेत्र सहित शहर के अलग अलग हिस्सों में 53 प्लास्टिक वेडिंग मशीन लगाई हैं। जिनमें अब तक 80 हजार से अधिक प्लास्टिक बोतलें रीसाइकिल की जा चुकी हैं। बोतल एकत्रित करने का काम वैसे तो स्वच्छताकर्मी करते हैं, लेकिन आम श्रद्धालु भी मेले में फैली पड़ीं प्लास्टिक बोतलों को वेडिंग मशीन में डालकर इनाम पा रहे हैं। 

महाकुंभ में ऐसे मिलेगी टी-शर्ट 
प्रयागराज नगर निगम द्वारा लगाई गईं प्लास्टिक वेडिंग मशीन में कोई भी व्यक्ति खाली बोतलें डालकर इनाम के तौर पर टी-शर्ट और कैप प्राप्त कर सकता है। इसके लिए पहले उसे अपने मोबाइल पर बायोक्रक्स ऐप डाउनलोड करना होगा। फिर प्लास्टिक वेडिंग मशीन में खाली बोतल डालकर कीपैड से मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा। हर प्लास्टिक बोतल के बदले उसे 1 ग्रीन पॉइंट मिलेगा। 150 पॉइंट होने पर उसे कैप, 300 पॉइंट पर राउंड नेक टीशर्ट और 500 पॉइंट पर पोलो टीशर्ट दी जाती है। 

प्रयागराज के सिविल लाइंस में 53 मशीनें
प्रयागराज नगर निगम क्षेत्र में 53 प्लास्टिक वेडिंग मशीन लगाई गई हैं। इनमें सिविल लाइन स्थित दरबारी बिल्डिंग, कामधेनु स्वीट्स, बिग बाजार, केएफसी, हनुमान मंदिर, शहीद चंद्रशेखर आजाद पार्क गेट-1 के पास, शहीद चंद्रशेखर आजाद पार्क गेट-2, हाथी पार्क के पास, इंडियन प्रेस चौराहा, एमएनआईटी गेट के पास, सिविल लाइंस बस स्टैंड, आनंद भवन के पास, कॉफी हाउस के पास और बिरयानी बीज़ के पास भी यह मशीनें लगी हैं। 

महाकुंभ के बाद क्या होगा?  
प्रयागराज नगर निगम के अधिकारियों ने बताया, प्लास्टिक वेडिंग मशीनों का संचालन महाकुंभ के बाद भी जारी रहेगा। इनसे न सिर्फ प्लास्टिक बोतलों के निष्पादन में मदद मिल रही है। बल्कि  स्वच्छता अभियान में जनभागीदारी भी बढ़ती है। प्रयागराज को स्वच्छ और प्लास्टिक मुक्त रखने का हमारा यह प्रयास अनवरत जारी रहेगा। महाकुंभ मेले में श्रद्धालु भी सहभागी बन रहे हैं। 

5379487