UP Board exams 2025: उत्तर प्रदेश बोर्ड की परीक्षाएं सोमवार (24 फरवरी) को कड़ी निगरानी के बीच शुरू हो गईं। इसमें हाई स्कूल और इंटर मीडियट के 54.37 लाख से अधिक स्टूडेंट्स शामिल हो रहे हैं। पहले दिन परीक्षा केंद्रों में टीका और पुष्पवर्षा कर उनका स्वागत हुआ। कानपुर में शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने भी छात्रों को टीका लगाया। सीएम योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद ने परीक्षार्थियों को बधाई दी है।
हाईस्कूल के 27.32 लाख छात्र
लखनऊ के बाल निकुंज इंटर कॉलेज में पहले दिन परीक्षार्थियों की आरती उतारकर उन पर पुष्पवर्षा की गई। यूपी बोर्ड की परीक्षा में इस बार हाईस्कूल के 27,32,216 और इंटरमीडिएट के 27,05,017 छात्र-छात्राएं शामिल हो रहे हैं। प्रदेशभर में कुल 8,140 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इनमें 576 राजकीय, 3446 अशासकीय सहायता प्राप्त और 4118 स्ववित्तपोषित स्कूलों में यह केंद्र बने हैं।
संवेदनशील केंद्रों में STF और LIU की तैनाती
उत्तर प्रदेश के 17 जिलों में स्थित संवेदनशील केंद्रों के लिए विशेष निगरानी व्यवस्था की गई है। एसटीएफ और एलआईयू जैसी एजेंसियां भी नजर बनाए हुए हैं। एसटीएफ और एलआईयू जवानों की तैनाती परीक्षा अवधि तक बनी रहेगी। प्रयागराज में 24 फरवरी को होने वाली परीक्षा रद्द कर 9 मार्च को की गई हैं।
प्रयागराज जनपद में नहीं हुए एक्जाम
माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने बताया, 26 फरवरी के महाशिवरात्रि स्नान के कारण श्रद्धालुओं की अत्यधिक भीड़ और यातायात प्रबंधन की दृष्टि से प्रयागराज में 24 को होने वाली यह परीक्षाएं स्थगित की गई हैं। छात्र प्रस्तावित विषयों की परीक्षा 9 मार्च रविवार को देंगे। प्रयागराज के अलावा अन्य जनपद में यह परीक्षाएं पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही संपन्न कराई जाएंगी।
यह भी पढ़ें: UP Board Exam 2025: प्रयागराज में अब इस दिन होगी बोर्ड परीक्षा, जानें नई डेट
प्रयागराज में 9 मार्च को होंगे यह एक्जाम
यूपी बोर्ड हाईस्कूल में 24 फरवरी को पहली पाली में हिंदी, प्रारंभिक हिंदी और दूसरी पाली में हेल्थ केयर की परीक्षा होनी थी। जबकि, इंटरमीडिएट की पहली पाली में सैन्य विज्ञान और दूसरी पाली में हिंदी व सामान्य हिंदी की परीक्षा होनी थी, लेकिन प्रयागराज में यह पेपर अब 9 मार्च को होंगे।
यूपी बोर्ड परीक्षा में ऐसी है निगरानी व्यवस्था
माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने बताया कि परीक्षा की पारदर्शिता और निष्पक्षता के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं। 8,140 केंद्रों में व्यवस्थापक, बाह्य केंद्र व्यवस्थापक और 8,140 स्टैटिक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं। 1,283 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 439 जोनल मजिस्ट्रेट लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं। इनके अलावा 428 सचल दल और 75 राज्य स्तरीय पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं, जो कहीं भी अचानक पहुंचकर निरीक्षण करेंगे। गड़बड़ी मिलने पर उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों का निवारण) अधिनियम-2024 के तहत कार्रवाई होगी।
यह भी पढ़ें: योगी सरकार ने युवाओं के लिए खोला खजाना; स्कूटी-कोचिंग और ब्याजमुक्त ऋण सहित कई बड़े ऐलान
छात्रों की मदद के लिए हेल्पलाइन
उत्तर प्रदेश शिक्षा परिषद ने उत्तर पुस्तिकाओं की अदला-बदली रोकने सख्त कदम उठाए हैं। छात्रों और अभिभावकों की मदद के लिए टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर 18001806607 और 18001806608 जारी किए गए हैं। इसके अलावा वह उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज के हेल्पलाइन नंबर 18001805310 और 18001805312 पर भी शिकायत कर सकते हैं। ईमेल, फेसबुक (NASDAQ:META), एक्स हैंडल और व्हाट्सएप नंबर 9250758324 पर भी संपर्क किया जा सकता है।