Pratapgarh News: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले से एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां कक्षा 12 के एक छात्र ने आत्महत्या कर ली। आरोप है कि उसे बोर्ड परीक्षा का एडमिट कार्ड नहीं दिया गया क्योंकि उसके परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर थी और वे स्कूल की बकाया फीस भरने में असमर्थ थे।
पेड़ से लटका मिला छात्र का शव
पुलिस के अनुसार, मृतक छात्र शिवम सिंह (18) का शव रविवार और सोमवार की रात को उसके घर के पीछे एक पेड़ से लटका मिला। यह घटना जेठवारा थाना क्षेत्र के अखौ नौबस्ता गांव की है।
इस दुखद घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश है। वे शिक्षा व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं। लोगों का कहना है कि क्या फीस न भर पाने के कारण किसी छात्र का भविष्य छीन लिया जाना उचित नहीं है। परीक्षा के समय छात्रों पर पहले ही काफी दबाव होता है, ऐसे में इस तरह की सख्ती से मानसिक तनाव और बढ़ जाता है।
फीस भरने में असमर्थ थे मृतक छात्र के परिवार
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) संजय राय ने बताया कि छात्र के पिता राजेंद्र सिंह ने शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि शिवम सदुरी शिरोमणि इंटर कॉलेज, धनसरी (जेठवारा) में इंटरमीडिएट का छात्र था। परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण वे स्कूल की फीस नहीं भर पाए थे।
शिकायत में पिता ने कहा, "मेरा बेटा एडमिट कार्ड लेने स्कूल गया था, लेकिन कॉलेज प्रशासन ने फीस चुकाने तक उसे देने से इनकार कर दिया और उसे वापस भेज दिया। इस बात से दुखी होकर उसने आत्महत्या कर ली।"
स्कूल प्रबंधन के खिलाफ केस दर्ज
इस मामले में पुलिस ने स्कूल के प्रबंधक और प्रिंसिपल के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 108 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।