Logo
UP School Timing Changed: योगी सरकार ने प्रदेश के सभी स्कूलों का टाइम चेंज कर दिया है। प्रदेश में कई जिलों में बारिश, कोहरे और शीतलहर के चलते सरकार ने यह फैसला लिया है।

UP School Timing Changed: यूपी में भीषण ठंड और शीतलहर की वजह से योगी सरकार ने स्कूलों के खुलने और बंद करने की टाइमिंग तय कर दी है। शासन की तरफ से इसको लेकर सभी जिलों के अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिया गया है। आदेश में कहा गया है कि अब कोई भी स्कूल सुबह 10 बजे से पहले नहीं खुलेगा। इसके साथ ही शाम 3 बजे तक बंद भी करना होगा। 

सभी बोर्ड के स्कूलों पर लागू होगा आदेश
फिलहाल स्कूलों को सुबह 8.50 से 2.30 तक खोला जा रहा था। शिक्षा निदेशक की तरफ से इस बारे में आदेश जारी कर दिया गया है। आदेश में यह भी कहा गया है कि सभी बोर्ड के स्कूलों पर कड़ाई से इसे लागू किया जाएगा।

यह देखें आदेश:

Image

कई जिलों में ठंड की वजह से चल रही स्कूल की छुट्टिया
भीषण ठंड के कारण पहले ही प्रदेश के कई जिलों में स्कूलों को बंद कर दिया गया है। प्रयागराज और गोरखपुर में  6 जनवरी तक 12वीं तक के स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया गया है। गुरुवार को ही बदायूं में भी 14 जनवरी तक आठवीं तक के स्कूलों को बंद रखने का डीएम ने आदेश जारी किया है। वहीं प्रयागराज में बारिश और शीतलहर के मद्देनजर विद्यार्थियों की सुरक्षा एवं स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए इंटरमीडिएट तक के सभी बोर्ड के स्कूल शनिवार तक बंद कर दिए गए हैं।

प्रदेश में जारी है ऑरेंज अलर्ट 
लखनऊ मौसम केंद्र के मुताबिक 5 और 6 जनवरी को देश में उत्तर प्रदेश सबसे ठंडा रहेगा। इस दौरान कोहरा बढेगा और हवाएं तेज चलेंगी। कहीं कहीं हल्की बारिश भी हो सकती है। हालात को देखते हुए अभी प्रदेश में ऑरेंज अलर्ट जारी है।

5379487