Logo
UP Crime: उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक बेहद चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां पत्नी मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर अपने पति सौरभ की निर्मम हत्या कर दी।

UP Crime: उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक बेहद चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां पत्नी मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर अपने पति सौरभ की निर्मम हत्या कर दी। हत्या के बाद शव के 15 टुकड़े किए और ड्रम में डालकर उसे सीमेंट से भर दिया। इस जघन्य अपराध को अंजाम देने के बाद मुस्कान अपने प्रेमी के साथ हिमाचल घूमने चली गई।

कैसे खुला हत्या का राज?
मुस्कान  शिमला से लौटकर अपने मायके पहुंची तो उसकी मां ने दामाद के बारे में पूछा। पहले तो मुस्कान ने टालमटोल की, लेकिन बार-बार पूछने पर उसने कबूल किया कि उसने सौरभ की हत्या कर दी है। यह सुनकर परिवार वाले सन्न रह गए। इसके बाद मुस्कान की मां उसे लेकर ब्रह्मपुरी थाने पहुंची और पुलिस को पूरी वारदात की जानकारी दी।

सौरभ की हत्या की  साजिश
बता दें, 24 फरवरी को सौरभ लंदन से मेरठ आया था। उसने अपनी पत्नी और बेटी पीहू के जन्मदिन मनाया था। साहिल के साथ अवैध संबंधों के चलते पति-पत्नी में अक्सर झगड़ा होता था। 4 मार्च की रात मुस्कान और साहिल ने मिलकर सौरभ की हत्या कर दी। शव के 15 टुकड़े कर उन्हें ड्रम में डालकर सीमेंट से सील कर दिया। 7 मार्च को मुस्कान अपने प्रेमी के साथ शिमला घूमने चली गई।

मां से बताई हत्या की सच्चाई 
पुलिस जांच में सामने आया कि सौरभ के बैंक खाते में 6 लाख रुपये थे। मुस्कान और साहिल ने इस पैसे को निकालने की कोशिश की लेकिन असफल रहे। इसके बाद मुस्कान ने अपनी मां से पैसों की मांग की और उसी दौरान उसने हत्या की सच्चाई बता दी।

ड्रम से शव बरामद 
जब पुलिस मुस्कान के बताए पते पर पहुंची तो ड्रम में सीमेंट भरा हुआ मिला। शुरुआत में पुलिस को शक हुआ कि महिला झूठ बोल रही है, लेकिन जब ड्रम को हथौड़े और ड्रिल मशीन से तोड़ने की कोशिश की गई, तब भी वह नहीं खुला। आखिरकार, पूरे ड्रम को पोस्टमार्टम हाउस ले जाया गया, जहां से शव के टुकड़े निकाले गए।

लंदन में मर्चेंट नेवी में अफसर था सौरभ
सौरभ लंदन में मर्चेंट नेवी में अफसर की नौकरी करता था। उसकी पत्नी मुस्कान के महंगे शौक थे, जिसके चलते वह उससे दूर हो गया। इसी बीच मुस्कान के अपने पड़ोसी साहिल शुक्ला से अवैध संबंध बन गए।

पुलिस की कार्रवाई
मंगलवार को मुस्कान और उसके पिता प्रमोद कुमार ब्रह्मपुरी थाने पहुंचे और पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने मुस्कान और साहिल को गिरफ्तार कर लिया और सौरभ का शव बरामद किया।

jindal steel jindal logo

Latest news

5379487