Kanpur Train Holi Celebration: नई दिल्ली-कानपुर शताब्दी एक्सप्रेस में होली खेलना कर्मचारियों को महंगा पड़ा। रेलवे के डिप्टी सीटीएम ने टीएस सहित 2 कर्मचारियों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। जबकि, 8 लोगों को गिरफ्तारी की है। रेल प्रोटेक्सन फोर्स (RPF) ने इनके खिलाफ रेल संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और सीटें खराब करने का केस दर्ज किया है।
नई दिल्ली से कानपुर आ रही शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन में 14 मार्च (होली के दिन) को एसी चेयरकार में जमकर हुड़दंग हुआ था। पैंट्रीकार स्टाफ और सफाई कर्मचारियों ने चलती ट्रेन में न सिर्फ एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाया, बल्कि भोजपुरी गानों पर जमकर ठुमके लगाए थे। होली सेलिब्रेशन का वीडियो वायरल होने के बाद रेलवे ने यह कार्रवाई की है।
इंस्टा ID में लाइव हुआ प्रोग्राम
शताब्दी एक्सप्रेस के एसी चेयरकार में पैंट्री और सफाई कर्मचारियों के साथ दो रेलवेकर्मियों ने भी जमकर होली खेली है। 'होरिया में उड़े रे गुलाल...कहियो न मंगेतर से जैसे गानों में ठुमके लगाए थे। धीरज सिंह के नाम की इंस्टा ID से इस प्रोग्राम को लाइव किया गया।
यह भी पढ़ें: 526 किमी लंबे कॉरिडोर का काम शुरू; भोपाल से कानपुर तक 120 KM की रफ्तार से दौड़ेंगे वाहन
8 लोगों के खिलाफ केस
एसीएम संतोष त्रिपाठी ने बताया कि चलती ट्रेन में होली सेलिब्रेशन और हुड़दंग करने वाले 8 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। वायरल वीडियो में आईआरसीटीसी और BHS के कर्मचारी दिख रहे हैं। उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। अधिकारियों को इस मामले से अवगत कराया गया है।