UP Crime: उत्तर प्रदेश के सीतापुर में 25 हजार के इनामी पशु तस्कर को पुलिस ने पकड़ा है। कार्रवाई के दौरान वह फायरिंग करते हुए भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन ने पुलिस ने पैर में गोली मारकर दबोच लिया। उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
#WATCH | Uttar Pradesh: Sitapur SP Chakresh Mishra says, "Today, in an operation conducted against cow smugglers by the police and SOG team of Pisawa police station, a person named Bittan Ali alias Suhail was caught...He was wanted and a reward of Rs 25,000 was declared on him.… pic.twitter.com/9mgx4KWuks
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 3, 2024
पुलिस पर फायरिंग कर भागा
एसपी ने बताया, पुलिस ने बिट्टन अली को रोका तो पुलिस पर फायरिंग कर भागने लगा। ऑपरेशन के दौरान उसके पैर में गोली लगी। उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। उसके पास बिना नंबर प्लेट की एक मोटरसाइकिल, अवैध हथियार और कारतूस बरामद हुए हैं।
खेत में पशु घुसने को लेकर विवाद
इधर, एटा से सटे कासगंज जिले के सिकंदरपुर क्षेत्र में गोली चलने की सूचना पर कोतवाला हरिभान सिंह नरपत गांव गए थे। आरोपियों ने वहां उन्हें ही गोली मार दी। अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। जहां हालत गंभीर है। एसपी सौरभ दीक्षित ने बताया, नरपत गांव में खेत में पशु घुसने को लेकर विवाद के बाद गोली चली थी। सिकंदरपुर के थानाध्यक्ष हरिभान सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे थे। तभी दोनों पक्षों में गोलीबारी होने लगी थी।