Logo
Kashi Vishwanath dham Varanasi : काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास का फेसबुक पेज पर शनिवार को अचानक अश्लील पोस्ट होने लगे, जिससे हड़कंपम मच गया। साइबर सेल की टीमों ने हैकर्स से मुक्त कराते हुए अश्लील पोस्ट डिलीट कराई। 

Kashi Vishwanath  dham Varanasi: साइबर अपराधियों का दुस्साहस इस कदर बढ़ गया है कि शनिवार को उन्होंने देवाधिदेव महादेव काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास का फेसबुक पेज हैक कर लिया। इस बात की जानकारी लगते ही हड़कंप मच गया। ट्रस्ट ने श्रद्धालुओं को हुई परेशानी के लिए खेद जताया है। 

न्यास प्रबंधन ने साइबर सेल और फेसबुक प्रशासन से संपर्क कर पेज रिकवर कराने का प्रयास किया। करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद साइबर सेल की टीम ने पेज रिकवर कर लिया। तब तक श्रद्धालुओं को बुकिंग वगैरह में परेशानी हुई। 

काशी विश्वनाथ का पेज हैक करने के बाद हैकर्स उसमें अश्लील फोटो वीडियो पोस्ट करने लगे थे। न्यास की ओर से वाराणसी कमिश्नरेट के साइबर सेल में तहरीर दी गई है। जिसके बाद साइबर सेल की दो टीमें पेज रिकवर करने में जुट गईं। 

कड़ी कार्रवाई का अनुरोध
काशी विश्वनाथ धाम के X एकाउंट पर भी फेसबुक पेज हैक होने की जानकारी साझा की गई है। मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण ने साइबर सेल को भेजा पत्र पोस्ट कर करते हुए शरारती तत्वों और धर्म विरोधी संगठनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाने का अनुरोध किया है। ताकि, भविष्य में दोबारा ऐसी घटना न हो। 

 

 

5379487