Logo
Uttarakhand Crime News: हरिद्वार जिले की खानपुर विधानसभा के विधायक उमेश कुमार के कार्यालय पर फायरिंग की घटना सामने आई है। हमलावरों ने अंधाधुंध फायरिंग की। इस मामले में पुलिस ने भाजपा के पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को गिरफ्तार किया है।

Uttarakhand Crime News: हरिद्वार जिले की खानपुर विधानसभा के विधायक उमेश कुमार के कार्यालय पर फायरिंग की घटना सामने आई है। हमलावरों ने अंधाधुंध फायरिंग की। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। सामने आए वीडियो में उमेश कुमार के ऑफिस पर हमला करने वाला कोई और नहीं  बल्कि पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन और उनके समर्थक हैं। वीडियो में कुंवर प्रणव सिंह पिस्तौल लहराते नजर आ रहे हैं।

पूर्व विधायक और निर्दलीय MLA की लड़ाई सड़क पर आई
बताया जा रहा है कि पिछले दो दिनों से सोशल मीडिया पर वर्तमान निर्दलीय विधायक उमेश कुमार और पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के बीच जुबानी जंग जारी थी। लेकिन यह जुबानी जंग अब सड़क पर आ गई है। भाजपा के पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन और उनके समर्थकों ने मौजूदा विधायक उमेश कुमार के ऑफिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग की।

फायरिंग की आवाजों से इलाके में हड़कंप मच गया है और आम लोगों में खौफ का माहौल बन गया। हालांकि, माहौल को शांत कराने के लिए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

पुलिस ने कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को किया गिरफ्तार
हरिद्वार पुलिस ने विधायक उमेश के दफ्तर पर फायरिंग मामले में पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को गिरफ्तार किया है। एसएसपी प्रमेन्द्र डोभाल ने कहा था कि इस मामले पर सख्ती से निपटेंगे। किसी को भी लॉ एंड आर्डर अपने हाथ में नहीं लेने देंगे।

5379487