Logo
Aadhaar update online: क्या आपने अभी तक अपने आधार को अपेडट नहीं कराया हैं? तो तुरंत करा लें, क्योंकि फ्री में Aadhaar कार्ड को अपडेट करने की तारीख करीब आ गई है। हमारे द्वारा बताए गए इन आसान स्टेप्स से आप मिनटों में अपने पहचान पत्र का अपडेट कर सकते हैं।

Aadhaar update online: भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI)  ने आधार कार्ड को ऑनलाइन फ्री में अपडेट करने की डेडलाइन को बढ़ा दिया है। इस नई डेडलाइन के तहत अब यूजर्स 14 जून, 2024 तक ऑनलाइन फ्री में अपने आधार कार्ड को अपडेट कर सकते हैं। अब यह समयसीमा भी करीब आ रही हैं क्योंकि अब जून का महीना शुरू हो चुका है। इसका मतलब है कि भारतीय निवासियों के पास अब अपने पहचान प्रमाण (POI) और पते के प्रमाण (POA) दस्तावेज़ों को निःशुल्क अपडेट करने के लिए लगभग 10 दिन का समय बचा हैं। 

आधार कार्ड में इन चीजों को कर सकेंगे फ्री में अपडेट 
आधार धारक अपने आधार कार्ड में प्रूफ ऑफ आइडेंटिटी (POI) और प्रूफ ऑफ एडरेस   (POA) को 14 जून तक फ्री में ऑनलाइन अपडेट कर सकते हैं। 

आधार कार्ड अपडेट करना क्यों हैं जरूरी? 
आधार नामांकन और अद्यतन विनियम, 2016 के अनुसार, व्यक्तियों को अपने आधार नामांकन की तिथि से हर 10  साल में अपने POI और POA दस्तावेज़ों को अपडेट करना होगा। यह आवश्यकता 5 और 15 वर्ष की आयु में अपने ब्लू आधार कार्ड पर बच्चे के बायोमेट्रिक विवरण को अपडेट करने पर भी लागू होती है।

डेमोग्राफिक इन्फॉर्मेंशन में आप अपने नाम, पता, डेट ऑफ वर्थ/आयु, लिंग, मोबाइल नंबर, ईमेल पता, रिलैशन्शिप स्टेटस को ऑनलाइन अपडेट कर सकते हैं। आपको बता दें, आधार सभी भारतीय निवासियों को जारी किया जाने वाला 12 अंकों का विशिष्ट पहचान नंबर है, जो सरकारी सेवाओं तक पहुँचने और सुरक्षित रूप से वित्तीय लेनदेन करने के लिए आवश्यक है। आधार को अपडेट रखने से नकल रोकने और धोखाधड़ी वाली गतिविधियों का पता लगाने में मदद मिलती हैं।

आधार को कैसे करें ऑनलाइन अपडेट? 
UIDAI वेबसाइट पर जाएँ
यूजर्स को इसके लिए सबसे पहले uidai.gov.in पर जाना होगा और अपनी पसंदीदा भाषा चुनें।

अपडेट सुविधा तक पहुँचें
इसके बाद आपको अपडेट फीचर में जाना है, यहां आप "मेरा आधार" टैब पर क्लिक करें और ड्रॉपडाउन मेनू से अपडेट योर आधार ऑप्शन पर क्लिक करें। 

अपडेट के साथ आगे बढ़ें
अब आपको सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा। यहां अपनी सभी डिटेल्स को फिल करने के बाद आपको अपडेट डॉक्यूमेंट पर क्लिक करना होगा। 

खुद को प्रमाणित करें
अब आपको अपना UID नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करना होगा। इसके बाद यहां आपको एक सेंड ओटीपी पर टैक करमना होगा। 

लॉग इन करें
OTP प्राप्त करने के बाद, इसे दर्ज करें और "लॉगिन" पर क्लिक करें।

Select and Fill in Details
अब आप अपना नाम पता, जन्मतिथि को अपडेट कर सकते हैं। अब आपको अपने आधार में जो अपडेट करना है, उसकी सही जानकारी दर्ज कर दें। 

दस्तावेज़ सबमिट करें और अपलोड करें
अब जब आप सभी बदलाव कर देते हैं तो आप सबमिट बटन पर क्लिक करें और अपनी अपडेट रिक्वेस्ट को सपोर्ट करने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट की स्कैन की गई फोटो अपलोड करें।

Finalise the Update:
अब आखिरी में जब आप इस फॉर्म को फिल करके सेन्ड कर देते है, तो आपको SMS के ज़रिए एक अपडेट रिक्वेस्ट नंबर (URN) प्राप्त होगा। इससे आप अपने एप्लिकेशन का स्टेटस जांच सकते हैं। 

Aadhaar कार्ड अपडेशन के लिए जरूरी दस्तावेज 
आधार कार्ड अपडेट करने के लिए आपके पास ये दस्तावेज होना जरूरी हैं-

पहचान प्रमाण पत्र: पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, वोटर आईडी, सरकार द्वारा जारी आईडी कार्ड, मार्कशीट, विवाह प्रमाण पत्र, राशन कार्ड आदि।

एड्रैस प्रूफ: बैंक स्टेटमेंट (3 महीने से ज़्यादा पुराना नहीं), बिजली या गैस कनेक्शन बिल (3 महीने से ज़्यादा पुराना नहीं), पासपोर्ट, विवाह प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, रेंट स्लिप (एक साल से ज़्यादा पुराना नहीं), सरकार द्वारा जारी आईडी कार्ड आदि। 

14 जून से पहले अपडेशन न कराने पर क्या होगा? 
अगर आप 14 जून, 2024 तक आधार कार्ड में अपनी पहचना और एड्रेस के डॉक्यूमेंट को फ्री में ऑनलाइन अपडेट कर सकते हैं। आपको बता दें, यदि आप इस डेडलाइन के बाद अगर आप आधार कार्ड अपडेट करते हैं, तो फिर आपको उसके लिए भुगतान करना होगा। इसके बाद आपको ऑनलाइन अपडेट के लिए 25 रुपए कीमत देनी होगी और ऑफ़लाइन अपडेट के लिए 50 रुपए शुल्क लिया जाता है। 

ये भी पढे़ः-  Samsung Galaxy Watch FE सपोर्ट पेज पर हुई लाइव: 5W वायरलेस चार्जिंग के साथ जल्द होगी लॉन्च, जानें फीचर 

5379487