Amazfit Active Edge smartwatch launched in india: पॉपुलर ब्रांड amazfit ने अपनी स्मार्टवॉच सीरीज में विस्तार करते हुए भारतीय बाजार में एक नई स्मार्टवॉच Amazfit Active Edge को लॉन्च कर दिया है। ये वॉच सॉफ्टवेयर Android 7.0 और iOS 14.0 पर काम करती हैं। वॉच में 1.32 Inches (3.35 cm) की टच स्क्रीन मिलती हैं। यहां हम वॉच की कीमत और स्पेसिफिकेशन बता रहे हैं।
कीमत और उपलब्धता
Amazfit Active Edge स्मार्टवॉच को कंपनी ने 12,999 रुपए की शुरुआती कीमत पर पेश किया है। यह ब्लैक, ग्रे और व्हाइट कलर में उपलब्ध है। इसे अमेजिट फिट के अलावा अमेजन ईस्टोर से खऱीदा जा सकता है।
Amazfit Active Edge के स्पेसिफिकेशन
अमेजिट फिट की यह स्मार्टवॉच 1.32 Inches (3.35 cm) इंच के स्क्रीन साइज के साथ आती हैं। कॉम्पैटेबल फोन डिवाइस में यह वॉच Android 7.0 and above, iOS 14.0 and above, OS Zepp OS 2.0 को सपोर्ट करती हैं। इस घड़ी में HUMAN INTERFACE INPUT के साथ Touchscreen की सुविधा मिलती हैं। कंपनी का कहना हैं कि यह घड़ी 100 मीटर पानी की गहराई तक में खराब नहीं होती हैं। इसके बैंड की चौड़ाई 22 Millimeters है। इसमें Lithium Polymer की बैटरी मिलती है।
ये भी पढ़ेः- OnePlus Nord CE 3 Lite 5G फिर हुआ सस्ता: 108MP कैमरा, 5000mAh बैटरी और Android 13 का सपोर्ट; अभी करें ऑर्डर
घड़ी में Strength Exercise Recognition, Multisport Tracker, AI-driven Zepp Coach, और GPS जैसे खास फीचर्स मिलते हैं। यह घड़ी बिल्ट-इन GPS के साथ Fitness Tracker, Weather, Sleep Monitor, Messages, और Heart Rate Monitor फीचर्स की सुविधा भी प्रदान करती हैं।