Logo
Amazon Great Indian Festival Sale: अमेजन की ग्रेट इंडियन फेस्टिव सेल 27 सितंबर से लाइव होगी। सेल में मोबाइल, लैपटॉप, होम अप्लायंस और अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट पर भारी छूट मिलेगी।

Amazon Great Indian Festival Sale: देश की दिग्गज ई-कॉमर्स साइट Amazon ने अपनी सबसे बड़ी सेल अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल की घोषणा कर दी है। कंपनी इस सेल को अपने प्राइम मेंबर्स के लिए  26 सितंबर से शुरू करेगी और 27 सितंबर से यह सेल अन्य यूजर्स के लिए शुरू होगी।

Amazon Great Indian Festival सेल के दौरान, ग्राहकों को मोबाइल, लैपटॉप, टैबलेट, टीवी, होम अप्लायंस और अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स जैसी तमाम प्रोडक्ट पर भारी छूट, डील और ऑफ़र मिलेंगे। खरीदार प्रमुख भागीदार बैंकों से रोमांचक ऑफ़र का भी लाभ उठा सकते हैं। यहां हम सेल में मिलने वाले डिस्काउंट ऑफर के बारें में बता रहे हैं। 

ये भी पढ़ेः- व्हाट्सऐप में आया इंस्टाग्राम जैसा फीचर, कॉन्टैक्ट्स को स्टेट्स पर कर सकेंगे Mention

सेल में इतनी मिलेगी बैंक छूट  
सेल में SBI डेबिट और क्रेडिट कार्ड और क्रेडिट EMI के साथ यूजर्स 10 प्रतिशत की तत्काल छूट का लाभ उठा सकते हैं। प्राइम ग्राहक अपने Amazon Pay ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड का उपयोग करने पर खरीदारी पर 5 प्रतिशत असीमित कैशबैक का आनंद ले सकते हैं। डेबिट और क्रेडिट कार्ड दोनों पर नो-कॉस्ट-ईएमआई के साथ स्मार्ट खरीदारी भी की जा सकती है।

आईफोन से लेकर इन स्मार्टफोन्स पर मिलेगी भारी छूट 
Amazon Great Indian Festival 2024 सेल के दौरान, Amazon iPhone 13, iPhone 14 और iPhone 15 मॉडल को भारी डिस्काउंट पर पेश करेगा। खरीदार सैमसंग गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा, सैमसंग गैलेक्सी एस23 अल्ट्रा, सैमसंग गैलेक्सी एस23 एफई, सैमसंग गैलेक्सी एस23 और सैमसंग गैलेक्सी एम55 पर भी अच्छे सौदे की उम्मीद कर सकते हैं। इस त्यौहारी सीजन में ग्राहक अपने उत्पाद खरीद के साथ-साथ कई अलग-अलग सेवाओं का आनंद लेंगे। आपको आकर्षक ऑफर और अपने पुराने उत्पादों के बदले एक्सचेंज ऑफर मिलेगा। 

ये भी पढ़ेः- पूरे देश में फेल हुई जियो की सर्विसेज, यूट्यूब-व्हाट्सऐप नहीं चला पा रहे यूजर

ग्राहक 30 चुनिंदा शहरों में टीवी, उपकरण, फर्नीचर और स्मार्टफोन जैसी चुनिंदा श्रेणियों में डिलीवरी के समय इंस्टॉलेशन का विकल्प भी चुन सकते हैं। Amazon डील के अलावा, बिजनेस ग्राहकों को बड़ी खरीदारी पर बोनस कैशबैक मिलेगा। Amazon India ने मार्केटप्लेस पर कई उत्पाद श्रेणियों में बिक्री शुल्क में उल्लेखनीय कमी की भी घोषणा की है। इन बदलावों के साथ, इस ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर विक्रेताओं को विभिन्न उत्पाद श्रेणियों में 3 प्रतिशत से 12 प्रतिशत तक की बिक्री शुल्क में कमी का लाभ मिलेगा।

5379487