Realme GT 7 Pro: Amazon Great Republic Day Sale के दौरान Realme GT 7 Pro की कीमत में बड़ी कटौती देखी गई है, जो इसे एक बेहतरीन फ्लैगशिप स्मार्टफोन बनाती है। यह फोन अभी 12GB + 256GB वेरिएंट के लिए ₹59,999 और 16GB + 512GB वेरिएंट के लिए ₹65,998 में उपलब्ध है। हालांकि, अगर आप सेल के दौरान उपलब्ध ऑफर्स का इस्तेमाल करते हैं तो आप इसे एक शानदार डील में खरीद सकते हैं।
क्या है ऑफर और डील्स
अगर आपके पास SBI क्रेडिट कार्ड है और आप EMI विकल्प के साथ चेकआउट करते हैं, तो आपको ₹6,000 का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल सकता है। इससे 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत ₹53,998 हो जाती है, जबकि 16GB + 512GB वेरिएंट ₹59,998 में मिल जाता है।
ये भी पढ़े-ः Realme 14 Pro सीरीज भारत में लॉन्च: 12GB रैम और रंग बदलने वाले बैक यूनिक डिजाइन से लैस; जानें कीमत
क्या Realme GT 7 Pro खरीदना सही रहेगा?
अगर आप इसे ₹55,000 से कम में खरीद रहे हैं तो यह शानदार डील है, खासकर इसकी प्रदर्शन के लिए। इसमें Snapdragon 8 Elite चिपसेट दिया गया है, जो एक फ्लैगशिप-ग्रेड प्रोसेसर है। इस चिपसेट वाले दूसरे फोन, जैसे OnePlus 13, ₹65,000 के आस-पास आते हैं, तो Realme GT 7 Pro को ₹55,000 से कम में खरीदना एक बेहतरीन सौदा है।
साथ ही फोन की फास्ट चार्जिंग फीचर्स भी कमाल के है। यह फोन केवल 30 मिनट से भी कम समय में चार्ज हो जाता है। इसके अलावा, इसकी कैमरा क्वालिटी थोड़ी कम हो सकती है, लेकिन बाकी सभी स्पेसिफिकेशन्स को देखते हुए यह एक बहुत अच्छा पैकेज है, खासकर इस कीमत पर:
ये भी पढ़े-ः Samsung Galaxy S24 : रिपब्लिक डे सेल पर भारी छूट के साथ उपलब्ध, जानें किस साइट से मिलेगी सबसे सस्ती डील
Realme GT 7 Pro की खूबियां-
- 5,800mAh बैटरी और 120W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट।
- 6.78-inch LTPO AMOLED डिस्प्ले, जो 6,500 nits तक की पीक ब्राइटनेस प्रदान करता है।
- 256GB UFS 4.0 स्टोरेज।
- 50MP मुख्य कैमरा, 50MP टेलीफोटो कैमरा, और 8MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा वाला ट्रिपल कैमरा सेटअप।
- 16MP सेल्फी कैमरा।
- Dual IP रेटिंग्स: IP68 और IP69 (वाटर और डस्ट रेजिस्टेंस)।
- हालांकि कैमरे कुछ हद तक बेहतर हो सकते थे, लेकिन कुल मिलाकर Realme GT 7 Pro एक शानदार फोन है, खासकर इस डिस्काउंट प्राइस पर।