Logo
Realme 14 Pro Launch : रियलमी का नया फोन Realme 14 Pro सीरीज़ भारत में लॉन्च हो गई है। फोन में Realme 14 Pro Plus और प्रो मॉडल शामिल है।

Realme 14 Pro Launch in india: Realme ने भारत में अपनी मोस्ट अवेटेड Realme 14 Pro सीरीज़ को लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज में टॉप-टियर Realme 14 Pro Plus और थोड़ा कम पावरफुल Realme 14 Pro शामिल हैं। दोनों नए Realme स्मार्टफोन्स 5G कनेक्टिविटी, फास्ट-चार्जिंग बैटरी, सोनी के धांसू कैमरा सेटअप और Android 15-आधारित सॉफ़्टवेयर प्रदान करते हैं। हालांकि, Realme 14 Pro Plus ने अपनी कलर चेंज विशेषता ने पूरे इवेंट की लाइमलाइट लूट ली है। 

इस फोन की खास विशेषता है कि यह टेम्प्रेचर के हिसाब से अपना कलर बदलता है, जो काफी आकर्षक और यूनिक लुक प्रदान करता है। यदि आप इन लेटेस्ट फोन को लेने का प्लान कर रहे हैं, तो एक बार हैंडसेट की कीमत और अन्य डिटेल्स के बारें में विस्तार जानें। 

Realme 14 Pro Plus की कीमत 
नया Realme 14 Pro Plus तीन कॉन्फ़िगरेशन में आता है। 8GB रैम और 128GB इंटरनल मेमोरी वाला वेरिएंट ₹27,999 में उपलब्ध है, जबकि इसका 256GB स्टोरेज मॉडल ₹29,999 में आता है। टॉप वेरिएंट, जिसमें 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज है, ₹30,999 में मिलेगा। इसके कलरवेज में Pearl White, Suede Grey, और Bikaner Purple शामिल हैं।

ये भी पढ़े-ः Samsung Galaxy S24 : रिपब्लिक डे सेल पर भारी छूट के साथ उपलब्ध, जानें किस साइट से मिलेगी सबसे सस्ती डील

Realme 14 Pro Plus के फीचर्स 
नया Realme 14 Pro Plus एक बेहतरीन हैंडसेट है। इसमें 6.83-इंच का AMOLED डिस्प्ले है, जो 120Hz की रिफ्रेश रेट, 1500 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस और फुल-HD+ रेजोल्यूशन प्रदान करता है। इसे Qualcomm Snapdragon 7s Gen 3 चिपसेट पावर करता है, जो Adreno 710 GPU के साथ आता है।

फोटोग्राफी के लिए, स्मार्टफोन में 50MP Sony IMX882 पेरीस्कोप कैमरा, 50MP Sony IMX896 मेन कैमरा और 8MP अल्ट्रावाइड कैमरा है, जिनमें से अल्ट्रावाइड कैमरे का सेंसर स्पष्ट नहीं है। सेल्फी कैमरा में 32MP सेंसर है, जिसका 90 डिग्री का फील्ड ऑफ व्यू है। Realme 14 Pro Plus में 6000mAh बैटरी है, जो बॉक्स में आने वाले चार्जर से 80W की गति से चार्ज होती है।

पीछे के फिनिश के कारण यह फोन और भी खास बन जाता है, जो तापमान के हिसाब से रंग बदलता है। यह कुछ स्मार्टफोन्स में से एक है जो IP66, IP68, और IP69 डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस रेटिंग्स का संयोजन प्रदान करता है।

ये भी पढ़े-ः Honor 200 5G: 20 हजार में मिल रहा 40 हजार वाला फोन, Amazon Republic सेल में मची लूट

Realme 14 Pro की कीमत 
Realme 14 Pro के बेस वेरिएंट 8GB रैम और 128GB स्टोरेज की कीमत ₹22,999 है। जबकि 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाला वेरिएंट ₹24,999 में उपलब्ध है। ग्राहकों के पास Pearl White, Suede Grey, और Jaipur Pink कलर का विकल्प है।

Realme 14 Pro के फीचर्स 
स्पेसिफिकेशन्स के मामले में, Realme 14 Pro में MediaTek Dimensity 7300 Energy चिपसेट है, जो Mali-G615 MC2 GPU के साथ आता है। इसमें 6.77-इंच का OLED डिस्प्ले है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, 1400 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस और Full-HD+ रेजोल्यूशन है। 

इसके रियर कैमरों में 50MP Sony IMX882 मेन सेंसर OIS के साथ और 2MP डेप्थ सेंसर शामिल हैं। सेल्फी कैमरा 16MP का वाइड सेंसर है। Realme 14 Pro में 6000mAh बैटरी है, जो 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।

5379487