Logo
JioHotstar Launch: भारत में JioHotstar लॉन्च हो चुका है, जो JioCinema और Disney+ Hotstar से मिलकर बना है। इसके बाद सवाल उठ रहे है कि क्या यह दोनों ऐप बंद हो जाएंगे? हालांकि इसका मौजूदा यूजर्स के सब्सक्रिप्शन पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

JioHotstar Launch: भारत में OTT प्लेटफॉर्म की दुनिया में बड़ा बदलाव हुआ है। बीते शुक्रवार को जियोसिनेमा (JioCinema) और Disney+ Hotstar का आधिकारिक रूप से मर्जर पूरा हो गया है, जिससे नया JioHotstar ऐप लाइव हो गया है। इसके चलते अब देशभर के 50 करोड़ से अधिक यूजर्स को दोनों लोकप्रिय प्लेटफॉर्म्स का कंटेंट एक ही जगह पर मिलेगा।

हालांकि अब दोनों ऐप के बीच मर्जर होने के बाद अब सवाल उठ रहे है कि इन प्लेटफॉर्म्स का पहले से इस्तेमाल कर रहे यूजर्स का क्या होगा और उनके मौजूदा सब्सक्रिप्शन प्लान पर इसका क्या असर पड़ेगा और नए यूजर्स के लिए क्या विकल्प होंगे? इन सवालों के बीच कई यूजर्स काफी परेशान है। यदि आप भी इन्हीं लोगों में से एक है, तो आपको घबराने की जरूरत नहीं हैं। अगर आप पहले से Disney+ Hotstar या JioCinema के सब्सक्राइबर हैं, तो उन्हें अब JioHotstar के प्रीमियम प्लान में शिफ्ट कर दिया गया है।  

ये भी पढ़े-ः JioHotstar ने दिया फैंस को बड़ा झटका: अब IPL मैच देखने के लिए देने होंगे पैसे, जानें नई पॉलिसी

साथ ही यदि आपने Hotstar का सब्सक्रिप्शन प्लान मर्जर से पहले ही ले रखा है और वह अप्रैल 2025 तक के लिए वैद्य है तो यह प्लान बिना किसी बदलाव के जारी रहेगा। आसान शब्दों में कहें तो यूजर्स जियोहॉटस्‍टार ऐप को बिना किसी बिना रुकावट के देख सकते हैं। इसके लिए आपको कुछ भी नहीं करना होगा, क्योंकि मौजूदा सब्सक्राइबर्स का नए प्लेटफॉर्म पर ऑटोमेटिकली ट्रांजिशन हो जाएगा।    

क्या JioCinema और Disney+ Hotstar बंद हो जाएंगे? 
मर्जर के बाद लोगों का कहना है क्या अब JioCinema और और Disney+ Hotstar बंद हो जाएंगे? इसके प्रीमियम सब्सक्राइबर्स का क्या होगा?  तो सबसे पहले हम आपको बता दें, JioCinema और Disney+ Hotstar का कंटेंट अब नए OTT प्लेटफॉर्म JioHotstar के तहत उपलब्ध होगा। 

अब से, यूज़र्स JioCinema और Disney+ Hotstar के लिए व्यक्तिगत सब्सक्रिप्शन नहीं खरीद सकेंगे। JioCinema ऐप में अब प्रीमियम प्लान्स के लिए कोई ऑप्शन नहीं दिख रहे हैं। जो यूज़र्स पहले JioCinema के प्रीमियम सब्सक्रिप्शन से जुड़े थे, उन्हें अब JioHotstar के प्रीमियम प्लान में शिफ्ट कर दिया गया है।

इसके चलते JioCinema और Disney+ Hotstar को अब व्यक्तिगत प्लेटफार्म के रूप में खत्म किया जा सकता है। Disney+ Hotstar ऐप को पहले ही JioHotstar में अपडेट किया जा चुका है। जबकि JioCinema ऐप अभी भी उपलब्ध है, इसे निकट भविष्य में हटा दिया जा सकता है। इसका उद्देश्य यह है कि कंपनी JioHotstar को यूज़र्स के लिए एक सेंट्रल एंटरटेनमेंट हब बना सकें।

ये भी पढ़े-ः JioHotstar Subscription Plans: बॉलीवुड से हॉलीवुड तक... ₹50 कम में मिलेगा हर तरह का कंटेंट, जानें पूरी डिटेल

JioHotstar के सब्सक्रिप्शन प्लान
JioHotstar ने अपने नए प्लान को पेश कर दिया है। जियोहॉटस्टार का बेसिक प्लान 149 रुपए की कीमत पर 3 महीने के लिए मोबाइल-ओनली सब्सक्रिप्शन प्रदान करता है, जिसमें आपको ऐड दिखाए जाएंगे। वहीं,  499 रुपए का प्लान पूरे 12 महीने की वैलिडिटी के साथ आता है, जो एक मोबाइल-ओनली सब्सक्रिप्शन होगा। इसमें भी आपको कंटेंट के बीच में विज्ञापन देखने को मिलेंगे। इसके अलावा ₹349 में प्रति तिमाही (प्रीमियम, ऐड-फ्री) सब्सक्रिप्शन प्लान मिलेगा। JioCinema के प्रीमियम यूज़र्स को उनकी शेष सब्सक्रिप्शन अवधि के लिए JioHotstar प्रीमियम में अपग्रेड किया जाएगा।  

5379487