Logo
Ambulance in 10 minutes: गुरुवार, 2 जनवरी को ब्लिंकिट ने 10 मिनट में एंबुलेंस सर्विस शुरू करने की घोषणा की। इस नई सर्विस के तहत मरीज के घर तक एंबुलेंस केवल 10 मिनट में पहुंचेगी।

Ambulance in 10 minutes: डेली जरूरतों से लेकर ब्यूटी प्रोडक्ट्स और फूड आइटम्स तक की डिलीवरी करने वाली ब्लिंकिट ने अब आपातकालीन सेवाओं की दिशा में कदम बढ़ाया है। गुरुवार, 2 जनवरी को कंपनी ने गुरुग्राम में 10 मिनट में एंबुलेंस सर्विस शुरू करने की घोषणा की। इस नई सर्विस के तहत मरीज के घर तक एंबुलेंस केवल 10 मिनट में पहुंचेगी।

आज से ही सर्विस शुरू
ब्लिंकिट के संस्थापक और सीईओ अलबिंदर ढींडसा ने ने कहा, "हमारी पहली पांच एंबुलेंस गुरुग्राम में आज (2 जनवरी) से शुरू हो रही हैं। यह सर्विस जल्द ही अन्य क्षेत्रों में भी विस्तारित की जाएगी। आप @letsblinkit ऐप के जरिए ‘बेसिक लाइफ सपोर्ट’ (BLS) एंबुलेंस बुक कर सकेंगे।"

एंबुलेंस में दवाएं भी मौजूद होंगी
ढींडसा ने बताया कि ब्लिंकिट एंबुलेंस में ऑक्सीजन सिलेंडर, AED (ऑटोमेटेड एक्सटर्नल डिफाइब्रिलेटर), स्ट्रेचर, मॉनिटर, सक्शन मशीन और जरूरी दवाएं मौजूद होंगी। प्रत्येक एंबुलेंस में एक पैरामेडिक, एक सहायक और एक प्रशिक्षित ड्राइवर तैनात रहेगा ताकि आपात स्थिति में उच्च गुणवत्ता की सेवा प्रदान की जा सके।

ब्लिंकिट ने कहा कि यह सर्विस लाभ कमाने के लिए नहीं शुरू की गई है। ढींडसा ने कहा, "हम इसे ग्राहकों के लिए किफायती बनाएंगे और इसे और भी सुविधाजनक बनाने के लिए निवेश करेंगे।''

यह भी पढ़ें: ₹219 में 30 दिन की वैधता, अनलिमिटेड कॉल्स और ₹5 का टॉकटाइम भी!

अगले दो वर्षों में सभी शहरों में उपलब्ध होगी ये सर्विस
ब्लिंकिट ने अगले दो वर्षों में इस सर्विस को भारत के सभी बड़े शहरों में विस्तार करने की योजना बनाई है। ढींडसा ने लोगों से अपील की है कि एंबुलेंस के लिए हमेशा रास्ता दें ताकि यह सर्विस समय पर जरूरतमंदों तक पहुंच सके।

5379487