Logo
boAt Enigma Z20 Smartwatch launch In India: देसी कंपनी बोट ने भारत में अपनी एक नई स्मार्टवॉच पेश की है, जो 5 दिनों तक की बैटरी लाइफ प्रदान करती है। इसकी कीमत भी बजट में है।

boAt Enigma Z20 Smartwatch launch In India: टेक कंपनी बोट ने हाल ही में भारत में अपनी स्वैपेबल डायल के साथ एनिग्मा स्विच स्मार्टवॉच (Enigma Switch Smartwatch) का अनावरण किया। अब, घरेलू ब्रांड ने एनिग्मा सीरीज में एक नई स्मार्टवॉच पेश की है, जिसका नाम Enigma Z20 है। यह स्मार्टवॉच स्टाइलिश लुक और दमदार फीचर्स के साथ आती है। चलिए  boAt Enigma Z20 की कीमत और फीचर्स के बारे में विस्तार से जानते हैं।

boAt Enigma Z20 के फीचर्स
boAt Enigma Z20 में मेटल यूनिबॉडी के साथ एक राउंड शेप वाला डायल है। इसके दाहिनी ओर एक बटन है। स्मार्टवॉच को IP68-रेटिंग मिली है, जो इसे धूल और पानी रेसिस्टेंस बनाती है। boAt Enigma Z20 में 1.51 इंच की एलसीडी स्क्रीन है जिसका एचडी रिजॉल्यूशन और 600 निट्स पीक ब्राइटनेस है। यह स्मार्टवॉच customizable face watch के साथ आती है। फिटनेस के मोर्चे पर, boAt Enigma Z20 में हार्ट-रेट मॉनिटर, SpO2 सेंसर और स्लीप ट्रैकर जैसे फीचर्स मौजूद है। इसके अलावा आपको इस वॉच में 100 से अधिक स्पोर्ट्स मोड की सुविधा मिलती है।

boAt Enigma Z20
boAt Enigma Z20

boAt Enigma Z20 में एक Built-in SOS फीचर्स है जो यूजर्स को अलर्ट सिगनल भेजने की अनुमति देती है। इसमें एक इनबिल्ट माइक, एक डायल पैड और ब्लूटूथ कॉलिंग का लाभ लेने के लिए 250 कांटेक्ट को सेव करने की भी अनुमति प्रदान करती है। यानी यूजर्स मोबाइल फोन की तरह इस वॉच में लोगों के नाम और नंबर सेव कर सकते हैं और आसानी से कॉल कर सकते हैं।

इतना ही नहीं स्मार्टवॉच म्यूजिक कंट्रोल और कैमरा कंट्रोल, बिल्ट-इन गेम्स, फाइंड माई फोन के साथ कई अन्य फीचर्स मौजूद हैं। बैटरी बैकअप को लेकर कंपनी दावा करती है कि यह स्मार्टवॉच एक बार चार्ज होने के बाद 5 दिनों तक की बैटरी लाइफ प्रदान करती है।

boAt Enigma Z20 Smartwatch: कीमत और उपलब्धता
जेट ब्लैक कलर ऑप्शन के लिए boAt Enigma Z20 की कीमत 3,299 रुपये रखी गई है। जबकि, ग्राहकों को ब्राउन लेदर और मेटल ब्लैक वेरिएंट को खरीदने के लिए 3,499 रुपये खर्च करने पड़ेंगे। स्मार्टवॉच को Amazon और ब्रांड की आधिकारिक वेबसाइट से खरीदा जा सकता है।

5379487