Boult New Audio Device: Boult ने भारतीय बाजार में एक साथ तीन नए वियरेबल ऑडियो डिवाइस लॉन्च किए है। इनमें Mustang Q हेडफ़ोन, Mustang Torq और Mustang Dyno ट्रूली वायरलेस (TWS) ईयरबड्स शामिल हैं, जिन्हें Ford के Mustang के साथ मिलकर डिजाइन किया गया हैं। Boult Mustang Q एक ओवर-द-ईयर ब्लूटूथ हेडफ़ोन है जिसमें IP67 रेटेड बिल्ड है जो जल प्रतिरोधी है। यहां हम इन तीनों ऑडियो डिवाइस के बारें में विस्तार से बता रहे हैं। आइए जानें... 

कीमत और उपलब्धता
Boult Mustang Q की भारत में कीमत ₹2,499 है। यह केवल एक ब्लू शेड में उपलब्ध है। वहीं, Mustang Torq और Mustang Dyno की कीमत क्रमशः ₹1,499 और ₹1,299 है। पहला सिल्वर और येलो रंगों में आता है, जबकि दूसरा ग्रे शेड में लॉन्च किया गया है। ये तीनों मॉडल वर्तमान में कंपनी की अधिकारिक वेबसाइट से खरीदने के लिए उपलब्ध हैं। 

1. Boult Mustang Q (हेडफ़ोन)
बोल्ट के इन हेडफोन में आपको ओवर-द-ईयर ब्लूटूथ डिजाइन दिया गया है, जिसमें डीप बास के लिए 12mm ड्राइवर्स मिलते है। कंपनी का कहना है कि ANC (Active Noise Cancellation) एक्टिव होने पर यह बड्स सिंगल चार्ज में 70 घंटे तक का प्लेटाइम प्रदान कर सकते हैं। इनमें IP67 (पानी और धूल प्रतिरोधी) सुविधा मिलती है। साथ ही यह सिर्फ 10 मिनट की चार्जिंग में 10 घंटे का प्ले टाइम प्रदान करते हैं। 

कनेक्टिविटी के लिए बड्स में Bluetooth 5.4 सपोर्ट और कई EQ मोड्स: 4 EQ मोड्स - Bass, Rock, Vocal, Pop मिलते है। यह Android और iOS डिवाइस दोनों के साथ संगत है। इसके अलावा इनमें आपको ड्यूल डिवाइस पेयरिंग सुविधा भी मिलती है। 

ये भी पढ़े-ः OnePlus 12R: पहली बार पूरे 13 हजार की बंपर छूट के साथ खरीदें 100W फास्ट चार्जिंग वाला फोन, यहां मिल रहा ऑफर

वॉयस असिस्टेंट सपोर्ट के साथ हेडफोन में 45ms की कम लेटेंसी मोड (गेमिंग के लिए) की सुविधा भी मिलती है। इसके अलावा हेडफोन में Environmental Noise Cancellation (ENC) फीचर भी दिया गया है। 

2. Boult Mustang Torq (TWS ईयरबड्स)
Boult Mustang Torq ट्रूली वायरलेस ईयरबड्स (TWS) में 13mm ड्राइवर्स मिलते हैं, जो सिंगल चार्ज में 60 घंटे तक की बैटरी लाइफ देने की क्षमता रखते है।कंपनी का कहना है कि सिर्फ 10 मिनट की चार्जिंग में 2 घंटे का प्ले टाइम मिल सकता है और ये AAC और BC कोडेक्स का समर्थन करते हैं।

सुरक्षा के लिए इन बड्स में IPX5 रेटिंग दी है, जो पानी और पसीने से प्रतिरोधी है। कनेक्टिविटी: Bluetooth 5.4 दिया है, जो ड्यूल डिवाइस पेयरिंग को सपोर्ट करता है। इसके अलावा आपको इनमें टच कंट्रोल्स की सुविधा मिलती है, जिससे कॉल रिसीव/रिजेक्ट, वॉयस असिस्टेंट एक्सेस आसान हो जाता है।  इसके अलावा इनमें AI वॉयस असिस्टेंट सपोर्ट फीचर भी दिया है। 

3. Boult Mustang Dyno (TWS ईयरबड्स)
इन ट्रूली वायरलेस ईयरबड्स (TWS) में भी 13mm का ड्राइवर्स मिलता है, जो सिंगल चार्ज में 60 घंटे तक की बैटरी देता है।कनेक्टिविटी के लिए बड्स में Bluetooth 5.4 सुविधा मिलती है, जो ड्यूल डिवाइस पेयरिंग का सपोर्ट करती है। 

यह बड्स Android और iOS डिवाइस के साथ संगत है। इनमें क्लीयर कॉल्स के लिए ENC सपोर्ट और टच कंट्रोल्स की सुविधा मिलती है। बड्स में 45ms की कम लेटेंसी मोड (गेमिंग के लिए) और USB Type-C चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।