Logo
itel ZENO 10: यदि आप 5-6 हजार के बजट में फोन ढूंढ रहे हैं, तो itel ZENO 10 बेस्ट है। अमेजन से अभी आप इसे 5 हजार रुपए से भी कम में खरीद सकते हैं। फोन में AI कैमरा के साथ 5000mAh बैटरी है।

itel ZENO 10 Big Price Cut: ई-कॉमर्स साइट अमेजन पर इन दिनों स्मार्टफोन पर 'टॉप डील्स ऑफ द वीक' चल रही हैं। इसके तहत आईफोन से लेकर सैमसंग और ओप्पो, वीवो, आईटेल समेत कई अन्य बड़े ब्रांड पर बंपर छूट मिल रही हैं।  ऐसे में यदि आप अपने लिए कोई सस्ता फोन ढूंढ रहे हैं, तो  itel ZENO 10 पर विचार कर सकते हैं। इस समय आप अमेजन से इस हैंडसेट को 5 हजार से भी कम दाम पर खरीद सकते हैं। हालांकि इसमें कूपन और बैंक डिस्काउंट शामिल है। फोन में शानदार 5000mAh की बैटरी और कई दमदार फीचर्स मिलते हैं। यहां हम इस हैंडसेट के बारें में विस्तार से बता रहे हैं। आइए देखें... 

itel ZENO 10: अमेजन ऑफर 
अमेजन पर आईटेल के इस फोन के 3GB रैम और 64GB storage वेरिएंट को वर्तमान में 5,999 रुपए की कीमत पर लिस्ट किया गया है। जबकि कंपनी ने जनवरी 2025 में इस हैंडसेट को 6,699 रुपए की कीमत पर लॉन्च किया था। खास बात है कि फोन पर आपको 500 रुपए का अतिरिक्त कूपन डिस्काउंट मिल रहा है। साथ ही HDFC बैंक कार्ड से खरीद करने पर आपको 10% तक का अलग से डिस्काउंट मिल जाता है। इससे आपके फोन की कीमत घटकर मात्र 4,949 रुपए रह जाती हैं।

ये भी पढ़े-ः JioTele OS वाला पहला Smart TV लॉन्च: 43 इंच HD डिस्प्ले के साथ फ्री मिलेगा JioHotstar सब्सक्रिप्शन; देखें कीमत  

itel ZENO 10: फीचर्स 
Itel Zeno 10 फोन एंड्रॉयड 14 पर चलता है। इसमें 60Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.56-इंच HD+ IPS डिस्प्ले है। हाल के Itel स्मार्टफोन की तरह, इसमें डायनामिक बार फीचर मिलता है जो सेल्फी कैमरा कटआउट के आसपास बैटरी चार्जिंग डिटेल्स और इनकमिंग कॉल अलर्ट जैसे नोटिफिकेशन दिखाता है। 

यह 3GB और 4GB रैम ऑप्शन के साथ एक ऑक्टा-कोर चिपसेट पर चलता है। ऑनबोर्ड रैम को अतिरिक्त अप्रयुक्त स्टोरेज के साथ 8GB तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें 64GB ऑनबोर्ड स्टोरेज है। ऑप्टिक्स के लिए, Itel Zeno 10 में AI-सपोर्टेड डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें 8-मेगापिक्सल का मुख्य सेंसर है। आगे की तरफ, इसमें सेल्फी और वीडियो चैट के लिए 5-मेगापिक्सल का कैमरा है।

ये भी पढ़े-ः कंफर्म: Infinix Note 50 सीरीज 3 मार्च को होगी लॉन्च, देखें डिटेल

फोन में ऑथेंटिकेशन के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर है और यह फेस अनलॉक फीचर को सपोर्ट करता है। हैंडसेट पर कनेक्टिविटी ऑप्शन में वाई-फाई, ब्लूटूथ और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। Itel Zeno 10 में 5,000mAh की बैटरी है। इसका डायमेंशन ‎164x76x9मिमी और वजन ‎186 ग्राम है। इसमें आपको
डुअल सिम की सुविधा मिलती है।  
 

5379487