Thomson 43 inch TV Launch: थॉमसन ने भारत में अपनी पहली JioTele OS पावर्ड स्मार्ट टीवी लॉन्च की है, जो 43-इंच QLED मॉडल है। इस नई स्मार्ट टीवी की कीमत ₹18,999 रखी गई है और इसके साथ कई मुफ्त ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं। इन ऑफर्स में सबसे खास JioHotstar का फ्री सब्सक्रिप्शन शामिल है। साथ ही इस टीवी में आपको 300+ फ्री लाइव टीवी चैनल्स मिलते है और DTH कनेक्शन की भी आवश्यकता नहीं है। चलिए अब इस नई टीवी की कीमत और अन्य डिटेल के बारें में विस्तार से जानते हैं।
Thomson 43 inch TV: कीमत और ऑफर्स
थॉमसन ने अपनी इस नई स्मार्ट टीवी को भारत में ₹18,999 की कीमत पर लॉन्च किया है। इच्छुक ग्राहक इस स्मार्ट टीवी को फ्लिपकार्ट और कंपनी की ऑफिशियल साइट से इसे खरीद सकते हैं। दिलचस्प बात है कि इस स्मार्ट टीवी पर आपको कई सारे ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं। जैसे इस टीवी के साथ आपको 3 महीने का मुफ्त JioHotstar सब्सक्रिप्शन, 3 महीने का JioSaavn सब्सक्रिप्शन और 1 महीने का JioGames सब्सक्रिप्शन बिल्कुल फ्री मिलेगा। साथ ही ₹150 स्विग्गी डिस्काउंट कोड (₹499 से ऊपर के ऑर्डर्स पर) भी दिया जाएगा।
ये भी पढ़े-ः iPhone 16e vs iPhone 16: बजट और प्रीमियम मॉडल के बीच मुकाबला! खरीदने से पहले जानें नए सस्ते आईफोन में क्या है खास
Thomson 43 inch TV: स्पेसिफिकेशन्स औऱ विशेषताएं
थॉमसन की यह नई टीवी 4K Ultra HD रेजोल्यूशन और 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है, जिसमें आपको 43 inch की बड़ी डिस्प्ले मिलेगी। यह HDR 10 कंटेंट का सपोर्ट, ड्यूल-बैंड WiFi (2.4 + 5GHz), 3 HDMI पोर्ट्स और 2 USB पोर्ट्स की सुविधा प्रदान करती है।
इस टीवी में बेजल-लेस डिजाइन और 178 डिग्री तक के व्यूइंग एंगल्स है, जिससे शानदार व्यूइंग एक्सपीरियंस मिलता है। साथ ही साउंड के लिए टीवी में 40W आउटपुट के साथ स्टीरियो स्पीकर और Dolby Atmos की सुविधा मिलती है। गेमिंग के लिए भी टीवी में चार ऑडियो मोड्स: Standard/Sport/Movie/Music दिए जाते है।
ये भी पढ़े-ः Infinix Note 50 सीरीज 3 मार्च को होगी लॉन्च, देखें डिटेल
इसमें पर्याप्त स्टोरेज के लिए आपको 2GB RAM और 8GB इंटरनल स्टोरेज दी जाती है। यह टीवी JioTele OS पर काम करता है, जिसमें JioStore ऐप स्टोर है। इसमें 300+ फ्री लाइव टीवी चैनल्स और DTH कनेक्शन की आवश्यकता नहीं होती है।
रिमोट में चार हॉट कीज: Netflix, Jio Cinema, Jio Hotstar और Youtube का डायरेक्ट सपोर्ट मिलता है। खास बात है कि इनमें भारतीय भाषाओं - हिंदी, कन्नड़, तमिल, तेलुगु, मराठी, मलयालम, बांग्ला, गुजराती में वॉयस सर्च का सपोर्ट भी दिया गया है।