OpenAI AI agent Operator: OpenAI यूजर्स के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। कंपनी ने अपना नया AI एजेंट ऑपरेटर भारत में लॉन्च कर दिया है, जो यूजर्स के लिए वेब पर विभिन्न कार्य कर सकता है। खास बात है कि यह एजेंट आपके ऑनलाइन कार्यों को तेज और सरल बना सकता है। यह एआई एजेंट ऑपरेटर इंसानों के जैसे फॉर्म भरने से लेकर ऑनलाइन सर्विस बुक करने तक सभी कार्य कर सकता है।
बता दें, ओपनएआई ने इस फीचर को पिछले महीने अमेरिका में लॉन्च किया था। हालांकि अब इस ऑपरेटर को भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, जापान, सिंगापुर, दक्षिण कोरिया और यूनाइटेड किंगडम में भी उपलब्ध कराया गया है। यूजर्स को इस सर्विस का उपयोग करने के लिए ChatGPT का प्रो सब्सक्रिप्शन चाहिए होगा। आइए जानते हैं कि यह कैसे काम करता है और यह आपके समस्याओं को कैसे हल करेगा।
एजेंट ऑपरेटर कैसे काम करेगा?
ओपनएआई का एजेंट ऑपरेटर एक AI एजेंट है, यानी यह आपके आदेश पर AI की मदद से कार्य पूरा करेगा। इसके लिए यह कंप्यूटर-यूज़िंग एजेंट (CUA) मॉडल का उपयोग करता है। यह ब्राउज़र में काम करेगा और किसी भी प्रकार के फॉर्म भरने, सर्विस बुक करने, ऑनलाइन ऑर्डर जैसे कार्य स्वचालित रूप से कर सकता है। इसका इस्तेमाल करने के लिए उपयोगकर्ता को एक विशेष वेबपेज पर जाना होगा। यह एक अलग ब्राउजर विंडो में काम करता है, जिसे यूजर जब चाहें कंट्रोल कर सकते हैं।
ये भी पढ़े-ः boAt TAG भारत में लॉन्च: गाड़ी की चाबी, पर्स, लग्गेज जैसे कीमते सामान को ढूंढना हुआ आसान, देखें कीमत
यह GPT-4o के एडवांस रीज़निंग और टूल्स के साथ वेब साइट्स को स्कैन करता है। यह ब्राउज़र में काम करके वेब पेजों पर क्लिक, टाइप, और स्क्रॉल कर सकता है। यदि इसे पासवर्ड डालने, भुगतान करने या अन्य संवेदनशील जानकारी देने की आवश्यकता हो, तो यह नियंत्रण आपको सौंप देगा।
OpenAI Operator agent uses Replit Agent to build, test, and deploy a web app.
— Unwind AI (@unwind_ai_) February 16, 2025
100% autonomously.
AI Agent teams are the future of work.pic.twitter.com/qAF1fsrvP0
डेटा सुरक्षा पर विशेष ध्यान
OpenAI ने डेटा सुरक्षा को लेकर पूरी सावधानी बरती है। कंपनी ने स्पष्ट किया है कि AI एजेंट ऑपरेटर किसी भी प्रकार के वित्तीय लेन-देन को स्वचालित रूप से नहीं करेगा। उपयोगकर्ताओं को अपनी प्राइवेसी सेटिंग्स को नियंत्रित करने, ब्राउज़िंग डेटा को हटाने और डेटा संग्रह से ऑप्ट आउट करने का विकल्प भी मिलेगा।
OpenAI का कहना है कि आने वाले समय में यह सेवा सभी ChatGPT क्लाइंट्स के लिए उपलब्ध हो सकती है, हालांकि इसके लिए कोई निश्चित समय सीमा नहीं बताई गई है।