BSNL launched 4G plans: BSNL यूजर्स के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। बीएसएनएल Airtel, Jio और Vodafone-Idea के महंगे रिचार्ज प्लान के बीच अपने 4G प्लान को अगले महीने लॉन्च करने जा रहा है। इसके लिए कंपनी ने अभी हाल ही में 10 हजार से ज्यादा मोबाइल टॉवर को 4G में अपग्रेड कर लिया है। इसकी जानकारी देते हुए, BSNL ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करके 4G प्लान की घोषणा की है। कंपनी अपने यूजर्स के लिए इन प्रीपेड प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग, डेटा समेत कई अन्य सुविधाओं का लाभ किफायती कीमत पर देगी।
इस पोस्ट के साथ BSNL ने एक वीडियो शेयर किया है। कंपनी ने इस वीडियो के जरिए अपने अल्टीमेट प्लान की डिटेल्स को शेयर किया है। साथ ही वीडियो के कैप्शन में BSNL ने स्वेदशी 4G नेटवर्क मेंशन किया है, जिससे पता चलता है कि कंपनी इन अपकमिंग प्लान को पूरे भारत में लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है। चलिए अब इन मोबाइल रिचार्ज प्लान के बारें डिटेल से जानते हैं।
#BSNL introduces the ultimate mobile plans! Explore endless entertainment, gaming, music, and much more.https://t.co/PwNGfMLjMx
— BSNL India (@BSNLCorporate) July 4, 2024
Download #BSNLSelfcareApp
Google Play: https://t.co/CVXLFIxtdH
App Store: https://t.co/0mzHyHZENB #BSNLOnTheGo #DownloadNow
BSNL के प्रीपेड प्लान और फायदे
PV2399: BSNL ने PV2399 प्लान को 2,399 रुपए की कीमत पर पूरे साल की वैलिडिटी के साथ पेश किया है। इसका मतलब आपको इस प्लान के लिए प्रति महीना सिर्फ 199 रुपए खर्च करना होगा। इस प्लान के साथ आपको 2जीबी प्रति डेटा और 100 SMS मिलेंगे।
PV1999: BSNL का यह प्लान भी 1 साल यानी 365 दिन की वैद्यता के साथ आता है, जिसके लिए आपको 1,999 रुपये खर्च करने होंगे। इस प्लान में आपको 600GB डाटा, अनलिमिटेड डेटा और 100 फ्री SMS मिलेंगे।
PV997: BSNL का 997 रुपए वाला यह प्लान 160 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान को लेने पर आपको रोजाना 2GB डेटा , अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 फ्री SMS मिलेंगे।
STV599: STV599 वाला यह प्लान 599 रुपए की कीमत पर 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इसमें यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ प्रतिदिन 3GB डाटा मिलेगा।
STV347: 347 रुपए के इस प्लान में यूजर्स को 2 जीबी डेटा और 100 फ्री SMS की सुविधा मिलेगी। इसकी वैद्यता 54 दिनों की होगी।
PV199: 199 रुपए का यह प्लान 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इसमें आपको रोजाना 2जीबी डेटा, 100 एसएमएस और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी।
PV153: 153 रुपए की कीमत वाले इस प्लान में यूजर्स को 26GB डाटा, 100 फ्री SMS और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। इसकी वैद्यता 26 दिनों की है।
STV118: यह कंपनी का सबसे सस्ता प्लान है। इसकी कीमत मात्र 118 रुपए है, जो 20 दिन की वैलेडिटी के साथ आता है। इसमें आपको 100 फ्री SMS और 10GB डाटा मिलता है।