Google Pixel 9a Sale: गूगल का नया बजट-फ्रेंडली स्मार्टफोन Pixel 9a भारत में 16 अप्रैल 2025 से सेल के लिए उपलब्ध होगा। यह फोन 49,999 रुपए की कीमत पर फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा और इसमें 256GB स्टोरेज दिया जाएगा। गूगल ने इस फोन को पिछले हफ्ते ग्लोबली लॉन्च किया था, लेकिन अब भारत समेत कई देशों में इसकी सेल की डेट्स की पुष्टि कर दी गई है। आइए इस फोन की कीमत और खासियतों पर एक नजर डालते हैं।
Google Pixel 9a: भारत में कीमत और उपलब्धता
आपको बता दें कि अपमेरिका में Google Pixel 9a के 128GB वर्जन की कीमत USD 499 (लगभग 43,080 रुपए) और 256GB वर्जन की कीमत USD 599 (लगभग 51,715 रुपए) है।
भारत में, फोन की कीमत 256GB वाले सिंगल वर्जन के लिए 49,999 रुपए है और यह फ्लिपकार्ट से उपलब्ध होगा। लॉन्च ऑफर के हिस्से के रूप में, HDFC बैंक, IDFC बैंक और बजाज फिनसर्व सहित चुनिंदा बैंकिंग और फाइनेंसिंग भागीदारों से 3,000 रुपए का सीमित अवधि का कैशबैक ऑफर और 24 महीने की नो-कॉस्ट EMI उपलब्ध होगी।
Google Pixel 9a: स्पेसिफिकेशन्स
- 6.3-इंच (1080 x 2424 पिक्सल) FHD+ OLED HDR डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट, 2700 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस, कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन
- टाइटन M2 सिक्योरिटी चिप के साथ Google Tensor G4 प्रोसेसर
- 8GB LPDDR5X रैम, 128GB / 256GB (UFS 3.1) स्टोरेज
- Android 15, 7 साल का OS, सिक्योरिटी और फ़ीचर ड्रॉप अपडेट
- डुअल सिम (नैनो + eSIM)
- 48MP 1/1.95″ Samsung GN8 सेंसर, f/1.7 अपर्चर, LED फ़्लैश, OIS, 13MP 120° अल्ट्रा-वाइड कैमरा Sony IMX712 सेंसर, f/2.2 अपर्चर, PDAF, 4K 60fps तक वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ 48MP रियर कैमरा
- सोनी IMX712 सेंसर के साथ 13MP फ्रंट कैमरा, 96.5° अल्ट्रा-वाइड लेंस, f/2.2 अपर्चर, 4K 30fps तक वीडियो रिकॉर्डिंग
- इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर
- पानी और धूल प्रतिरोधी (IP68)
- USB टाइप-C ऑडियो, स्टीरियो स्पीकर, 2 माइक्रोफ़ोन
- आयाम: 154.7 x 73.3 x 8.9mm; वज़न: 185.9g
- 5G SA/NA, 4G VoLTE, Wi-Fi 6E 802.11ax (2.4/5 GHz), ब्लूटूथ 6, GPS, GLONASS, Galileo, QZSS, BeiDou, NavIC, USB टाइप C 3.2, NFC
- 23W वायर्ड फ़ास्ट चार्जिंग, 7.5W वायरलेस चार्जिंग के साथ 5100mAh की बैटरी