Logo
Honor 200 Series launch In India: ऑनर ने 18 जुलाई को भारत में Honor 200 और 200 Pro स्मार्टफोन को लॉन्च किया। दोनों डिवाइस ऑनर 200 सीरीज के हिस्सा हैं। इनमें शानदार 50MP सेल्फी कैमरा, 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ और भी बहुत कुछ है। यहां जानिए कीमत, ऑफर्स और स्पेसिफिकेशन की डेटेल।

Honor 200 Series Launch In India: ऑनर ने आज यानी 18 जुलाई को आधिकारिक तौर पर अपने Honor 200 और  200 Pro स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया। ये दोनों डिवाइस कंपनी की 200 Series के हिस्सा हैं। Honor ने इन स्मार्टफोन को सबसे पहले मई, 2024 में चीन में लॉन्च किया था और उसके बाद पिछले महीने ग्लोबल बाजार में पेश किया गया था। अब, ब्रांड ने इन दोनों को भारतीय बाजार में भी उतार दिया है। आइए Honor 200 और  200 Pro स्मार्टफोन के बारे में जानते हैं सबकुछ।

Honor 200 Series Launch In India: कीमत और ऑफर्स
Honor 200 को दो वेरिएंट: 8GB + 256GB और 12GB + 512GB में लॉन्च किया गया है, जिसकी कीमत क्रमशः 34,999 रुपए और 39,999 रुपए है। इस स्टैंडर्ड मॉडल पर 1,000 रुपए का इंस्टेंट डिस्काउंट, 2,000 रुपए का बैंक ऑफर और 2,000 रुपए के कूपन डिस्काउंट या फ्री गिफ्ट मिल रहा है।

दूसरी ओर, Honor 200 Pro को सिंगल 12GB + 512GB वेरिएंट में पेश किया गया है, जिसकी कीमत 57,999 रुपए है। ऑफर्स की बात करें तो कंपनी प्रो वेरिएंट पर SBI और ICICI क्रेडिट कार्ड धारकों के लिए 3,000 रुपए की छूट और 8,000 रुपए की इंस्टेंट छूट दे रही है।

Honor 200 Series Launch In India: इस दिन से शुरू होगी सेल
Honor 200 सीरीज की पहली सेल 20 अगस्त को Amazon Prime Day सेल के दौरान Amazon, Honor India के ऑनलाइन स्टोर और ऑफलाइन स्टोर पर होने वाली है। इच्छुक ग्राहक Honor 200 Pro को आप ब्लैक और ओसियन स्यान कलर में खरीद सकेंगे, जबकि Honor 200 को मूनलाइट व्हाइट और ब्लैक कलर में आता है।

Honor 200 Series Specifications

Honor 200 Pro के स्पेसिफिकेशन
ऑनर 200 प्रो की बात करें तो इसमें 6.78-इंच का  कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले है, जो 2700×1224 पिक्सल रेजोल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट, 4,000 निट्स पीक ब्राइटनेस और 3840Hz हाई-फ्रीक्वेंसी PWM डिमिंग तकनीक के साथ आता है। फोन के हुड के नीचे ग्राफ्रिक्स के लिए एड्रेनो 735 GPU के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 चिपसेट है।

कैमरे के मामले में, Honor 200 Pro में रियर में OIS और EIS के साथ 50MP सुपर डायनेमिक H9000 प्राइमरी कैमरा, 12MP अल्ट्रा-वाइड और मैक्रो कैमरा और 50MP Sony IMX856 टेलीफोटो कैमरा है। जबकि, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 50MP का फ्रंट कैमरा मिलता है।

डिवाइस में 100W वायर्ड फास्ट चार्जिंग, 66W वायरलेस फास्ट चार्जिंग और रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,200mAh की पावरफुल बैटरी मिलती है। यह Android 14 पर आधारित MagicOS 8.0 पर काम करता है। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और डुअल स्टीरियो स्पीकर जैसी सुविधाएं भी हैं। इसके अलावा, स्मार्टफोन बोकेह इफेक्ट, शैडो और लाइट एन्हांसमेंट, मोशन सेंसिंग और पोर्ट्रेट के लिए AI फीचर्स के साथ आता है।

Honor 200 के स्पेसिफिकेशन
स्टैंडर्ड ऑनर 200 में प्रो वेरिएंट से थोड़ा छोटा 6.7-इंच का FHD+ डिस्प्ले (2664×1200 पिक्सल) मिलता है। हालांकि, इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट और ब्राइटनेस लेवल प्रो वेरिएंट के समान ही है। यह स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 चिपसेट से लैस है जिसे ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 720 GPU के साथ जोड़ा गया है। ऑनर 200 में 100W वायर्ड फास्ट चार्जिंग के साथ प्रो वेरिएंट जैसा ही 5,200mAh की बैटरी है, लेकिन इसमें वायरलेस और रिवर्स चार्जिंग का सपोर्ट नही मिलता है।

5379487