Honor MagicPad 2 launched: Honor ने चीनी मार्केट में अपना लेटस्ट टैबलेट MagicPad 2 को लॉन्च कर दिया है। ये डिवाइस 1600 निट्स की पीक ब्राइटनेस और कई AI फीचर्स के साथ आता है। इसमें पावर के लिए 10050mAh की धांसू बैटरी मिलती हैं। यहां हम इस टैबलेट की कीमत और स्पेसिफिकेशन बता रहे हैं।
Honor MagicPad 2 के स्पेसिफिकेशन
कंपनी के MagicPad 2 में 12.3 इंच का लंबा OLED डिस्प्ले है जो 3000 x 1920 पिक्सल रेजोल्यूशन, 144Hz तक रिफ्रेश रेट और 1600 निट्स की पीक ब्राइटनेस देता है। हुड के नीचे, यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 SoC से लैस है, जिसे 16GB तक रैम और 1TB की इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।
Honor का नया टैबलेट तकनीकी रूप से 5G नेटवर्किंग को सपोर्ट करने के बावजूद केवल WiFi कनेक्टिविटी प्रदान करता है। कंपनी ने मैजिकपैड 2 को वॉयसप्रिंट नॉइज़ रिडक्शन, क्लाउड AI बिग मॉडल और मल्टी पर्सन कॉन्फ्रेंस वॉयस टू टेक्स्ट कन्वर्जन जैसे कई AI फीचर्स के साथ पैक किया है।
66W वायर्ड फ़ास्ट चार्जिंग के साथ 8 स्पीकर
इस टैबलेट में 10,050mAh की बड़ी बैटरी है, जो 66W वायर्ड फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इतने बड़े स्पेसिफिकेशन के बावजूद, Honor ने मैजिकपैड 2 के स्पेसिफिकेशन को अल्ट्रा स्लिम 5.8mm बॉडी में पैक करने में कामयाबी हासिल की है। ऑप्टिक्स के लिए, आपको पीछे की तरफ 13-मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है, जबकि फ्रंट में 9-मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर है।
इसके अलावा डिवाइस में ब्लूटूथ 5.3, तीन माइक्रोफोन और आठ स्पीकर क्रॉसओवर कॉम्बीनेशन सपोर्ट मिलता है। यह टैबलेट Android 14 OS आधारित MagicOS 8.0.1 कस्टम स्किन आउट ऑफ द बॉक्स पर रन करता है।
Honor MagicPad 2 की कीमत और उपलब्धता
हॉनर मैजिकपैड 2 के प्री-ऑर्डर 19 जुलाई 2024 से शुरू होंगे। यह 3 कलर ऑप्शनों में उपलब्ध है। इसमें मून शैडो व्हाइट, स्टारी ब्लैक और स्काई ब्लू कलर शामिल है। ब्रांड ने इस पैड को 4 स्टोरेज कॉन्फिगरेशन में लॉन्च किया है।
8GB RAM + 256GB – 2,999 युआन (लगभग 34,546 रुपए)
12GB RAM + 256GB – 3,299 युआन (लगभग 38,002 रुपए)
16GB RAM + 512GB – 3,699 युआन (लगभग 42,609 रुपए)
16GB RAM + 1TB – 4,199 युआन (लगभग 48,369 रुपए)