Logo
HONOR X60, X60 Pro Launch: ऑनर ने अपने दो नए X60 और X60 Pro स्मार्टफोन्स को चीन में लॉन्च कर दिया है। दोनों डिवाइस दमदार फीचर्स और किफायती दामों के साथ आते हैं।

HONOR X60, X60 Pro Launch: ऑनर ने अपने दो नए X60 और X60 Pro स्मार्टफोन्स को चीन में लॉन्च कर दिया है। दोनों मॉडल दमदार डिस्प्ले, शानदार बैटरी सहित एडवांस फीचर्स के साथ आते हैं। आइए दोनों स्मार्टफोन्स की कीमतें और खासियतों के बारे में विस्तार से जानते हैं।

HONOR X60, X60 Pro Specifications

डिस्प्ले
HONOR X60 Pro में 6.78 इंच की 1.5K 120Hz AMOLED डिस्प्ले है, जबकि X60 में 6.8 इंच की 120Hz फ्लैट LCD स्क्रीन दी गई है। खास बात यह है कि X60 Pro में 3000 निट्स की अल्ट्रा-हाई ब्राइटनेस और पहली बार HONOR Oasis आई प्रोटेक्शन स्क्रीन है, जो 3840Hz हाई-फ्रीक्वेंसी PWM डिमिंग को सपोर्ट करती है।

इन स्मार्टफोन्स में आंखों की सुरक्षा के लिए एआई स्लीप-असिस्टेंट डिस्प्ले, नेचुरल लाइट आई प्रोटेक्शन और लो ब्लू लाइट जैसी कई फीचर्स हैं, जिससे ऑखों को सुरक्षा मिलती है।

प्रोसेसर और बैटरी
HONOR X60 Pro में Snapdragon 6 Gen 1 प्रोसेसर है, जबकि X60 MediaTek Dimensity 7025 Ultra SoC के साथ आता है। X60 Pro के एक खास वेरिएंट में टू-वे Beidou सैटेलाइट SMS सपोर्ट भी मिलता है। बैटरी की बात करें तो X60 में 5800mAh की बैटरी है जो 35W सुपरफास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है, वहीं X60 Pro में 6600mAh की बड़ी बैटरी पैक है जो 66W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

कैमरा सेटअप
दोनों फोन में 108MP का रियर कैमरा मिलता है, जिसमें Samsung HM6 सेंसर और f/1.75 अपर्चर है। X60 और X60 Pro में 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। X60 Pro में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है, जबकि X60 में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है।

यह भी पढ़ें: Xiaomi ने Redmi A4 5G से उठाया पर्दा, 10 हजार रुपए से कम में जल्द होगा लॉन्च, जानें खासियत

अन्य फीचर्स
HONOR के इन दोनों स्मार्टफोन्स में अल्ट्रा-डीप टेम्पर्ड ग्लास का इस्तेमाल किया गया है, जो फ्रंट को एंटी-फॉल प्रोटेक्शन देता है। इसके साथ ही, चार कोनों पर हनीकॉम्ब डिजाइन दिया गया है जो झटकों को कम करने में मदद करता है। HONOR Tai Chi Cushioning आर्किटेक्चर 2.0 की मदद से पूरे डिवाइस को 360 डिग्री प्रोटेक्शन दिया गया है, और यह फोन IPX5 रेटेड वॉटरप्रूफिंग के साथ आते हैं। कुल मिलाकर ये दोनों डिवाइसेस डिजाइन के साथ-साथ सिक्योरिटी के मामले में भी बेस्ट हैं।

HONOR X60, X60 Pro: कीमत और उपलब्धता
ऑनर X60 को Moon Shadow White, Sea Lake Blue और Elegant Black कलर्स ऑप्शन में पेश किया गया है।वहीं, HONOR X60 Pro Sky Blue, Basalt Gray, Burning Orange, और Elegant Black कलर्स में आता है। दोनों फोन चीन में 25 अक्टूबर से खरीदने के लिए उपलब्ध होंगे। नीचे दोनों फोन के सभी मॉडल्स की कीमतें हैं:

HONOR X60 Price:

  • HONOR X60 8GB+128GB: 1,199 yuan (लगभग 14,160 रुपए)
  • HONOR X60 8GB+256GB: 1,399 yuan (लगभग 16,520 रुपए)
  • HONOR X60 12GB+256GB: 1,599 yuan (लगभग 18,880 रुपए)
  • HONOR X60 12GB+512GB: 1,799 yuan (लगभग 21,245 रुपए)

HONOR X60 Pro Price:

  • HONOR X60 Pro 8GB+128GB – 1,499 युआन (लगभग 17,700 रुपए)
  • HONOR X60 Pro 8GB+256GB – 1,699 युआन (लगभग 20,065 रुपए)
  • HONOR X60 Pro 12GB+256GB – 1,999 युआन (लगभग 23,605 रुपए)
  • HONOR X60 Pro 12GB+512GB (Beidou Satellite SMS Edition): 2,299 युआन (लगभग 27,150 रुपए)
5379487