Logo
Huawei ने नई Band 9 फिटनेस ट्रैकर और Huawei FreeBuds SE2 वायरलेस TWS ईयरफोन लॉन्च किए हैं। इनमें 14 दिन की लंबी और इमर्सिव ऑडियो मिलता है।

Huawei Band 9 And FreeBuds SE2 Launch India: चीन की इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी Huawei ने भारतीय बाजार में अपने नए वियरेबल डिवाइस की रेंज में विस्तार करते हुए Huawei Band 9 फिटनेस ट्रैकर और Huawei FreeBuds SE2 वायरलेस TWS ईयरफोन लॉन्च किए हैं। ये बजट डिवाइस फिटनेस और ऑडियो जरूरतों को पूरा करने के लिए विभिन्न सुविधाओं के साथ आए हैं। यहां दोनों गैजेट्स की कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारें में विस्तार से बता रहे हैं।

Huawei Band 9, FreeBuds SE2: कीमत और उपलब्धता
Huawei Band 9 भारत में विशेष प्रारंभिक कीमत ₹3,999 में उपलब्ध है। यह स्मार्ट बैंड 17 जनवरी से Flipkart और Amazon पर चार रंगों - ब्लैक, पिंक, व्हाइट, और येलो में खरीदा जा सकता है।

वहीं, FreeBuds SE2 16 जनवरी 2025 से Amazon पर ₹2,299 में खरीद के लिए उपलब्ध है।

ये भी पढ़े-ः Lava Agni 3 की कीमत में बड़ी कटौती: 20 हजार से कम में खरीदें ड्यूल AMOLED डिस्प्ले वाला फोन; यहां मिलेगा ऑफर

Huawei Band 9: स्पेसिफिकेशन, विशेषताएँ
Huawei Band 9 में एक वाइब्रेंट 1.47-इंच का AMOLED टच स्क्रीन और 2.5D ग्लास लेंस है, जो तेज और इमर्सिव विजुअल एक्सपीरियंस प्रदान करता है। इसमें 100 से अधिक कस्टमाइज़ेबल वॉच फेस और Huawei TruSeen 5.5 तकनीक, हार्ट रेट मॉनिटरिंग और पल्स वेव एरिथमिया एनालिसिस जैसी एडवांस सुविधाएँ दी गई हैं।

इसके अलावा, Band 9 में 100 वर्कआउट मोड्स का सपोर्ट है, जिसमें स्विमिंग भी शामिल है, और यह 5ATM जल प्रतिरोध के साथ आता है। इसके 9-एक्सिस सेंसर द्वारा सटीक प्रदर्शन ट्रैकिंग की सुविधा है। कंपनी का दावा है कि यह पूरी तरह से चार्ज होने पर 14 दिन और सामान्य उपयोग में 9 दिन तक बैटरी लाइफ देता है।

ये भी पढ़े-ः Realme ला रहा तीन धांसू फोन: 12GB रैम और शानदार कलर वेरिएंट के साथ फरवरी में होंगे लॉन्च; सामने आई डिटेल

Huawei FreeBuds SE2: स्पेसिफिकेशन, विशेषताएँ
Huawei FreeBuds SE2 में सेमी-इन-ईयर डिजाइन है। ये TWS ईयरफोन 10mm डायनामिक ड्राइवर्स द्वारा संचालित होते हैं और AAC और SBC ऑडियो फॉर्मेट्स को सपोर्ट करते हैं। डिवाइस Bluetooth 5.3 कनेक्टिविटी और केस खोलने पर स्वचालित कनेक्टिविटी प्रदान करता है।

दोनों ईयरबड्स में 41mAh की बैटरी है, जो पूरी तरह चार्ज होने पर 9 घंटे का उपयोग देती है। इसके अलावा, डिवाइस के केस में 510mAh की बैटरी है, जो 40 घंटे तक की एक्सटेंडेड बैटरी लाइफ प्रदान करती है। ये ईयरबड्स IP54 डस्ट और स्प्लैश-प्रतिरोधी हैं और इसमें इंटुइटिव टच कंट्रोल्स हैं, जो संगीत, कॉल्स और वॉयस असिस्टेंट एक्टिवेशन के लिए सहज नेविगेशन प्रदान करते हैं।

5379487