Logo
Lava Agni 3: लावा का धांसू फोन Agni 3 5G अमेजन पर भारी छूट के साथ उपलब्ध है। फोन में ड्यूल AMOLED पैनल के साथ 5,000 mAh बैटरी मिलती है।

Lava Agni 3 5G price falls down: Lava Agni 3 5G एक लोकप्रिय मिड-रेंज स्मार्टफोन, जो ड्यूल AMOLED पैनल के साथ आता है। यह फोन अब Amazon Great Republic Day सेल के दौरान बड़े डिस्काउंट्स के साथ उपलब्ध है। इसे Rs 22,999 की कीमत पर लॉन्च किया गया था, और यह स्मार्टफोन कई बेहतरीन स्पेसिफिकेशन के साथ आता है, जिसमें 1.5K कर्व्ड डिस्प्ले, 66W फास्ट चार्ज और बहुत कुछ शामिल है।

अगर आप एक नया स्मार्टफोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं जिसकी कीमत Rs 20,000 के अंदर हो और जो अच्छे स्पेसिफिकेशन ऑफर करता हो, तो आप Lava Agni 3 5G पर विचार कर सकते हैं। यहां पर आपको फोन का डिस्काउंट ऑफर अन्य दी जी रही है।

ये भी पढ़े-ः Realme ला रहा तीन धांसू फोन: 12GB रैम और शानदार कलर वेरिएंट के साथ फरवरी में होंगे लॉन्च; सामने आई डिटेल

Lava Agni 3 5G का भारत में ऑफर प्राइस 
Lava Agni 3 5G फिलहाल Amazon पर Rs 20,999 में लिस्टेड है। ग्राहक Rs 1,000 बैंक ऑफर्स का लाभ उठा सकते हैं, जिससे कीमत Rs 19,999 हो जाती है। ग्राहक नो-कोस्ट EMI का विकल्प भी चुन सकते हैं, यह उनके बैंक कार्ड्स पर निर्भर करता है।

इसके अतिरिक्त, ग्राहक अपने पुराने डिवाइस को एक्सचेंज कर सकते हैं और Rs 18,950 तक का मूल्य पा सकते हैं (यह वेरिएंट और डिवाइस की स्थिति पर निर्भर करेगा)। बॉक्स में कंपनी पावर अडाप्टर, USB केबल, सिम ट्रे इजेक्टर और फोन केस प्रदान करती है।

ये भी पढ़े-ः Samsung का बंपर ऑफर: 20 हजार तक सस्ते मिल रहे ये दो फोल्डेबल फोन, मिलेगी 12GB रैम और 50MP कैमरा  

Lava Agni 3 5G की स्पेसिफिकेशन्स:

  • 6.78 इंच का FHD+ कर्व्ड AMOLED 120Hz डिस्प्ले
  • बैक पर 1.7 इंच का AMOLED सेकेंडरी पैनल
  • MediaTek Dimensity 7300X चिपसेट
  • 8GB LPDDR5 RAM और 256GB UFS 3.1 स्टोरेज
  • Android 14 और 5,000 mAh बैटरी, 66W फास्ट चार्जिंग
  • 3 प्रमुख OS अपडेट्स और 4 साल तक सुरक्षा पैच
  • कैमरा सेटअप: 50 MP Sony OIS प्राइमरी कैमरा, 8 MP टेलीफोटो और 8 MP अल्ट्रावाइड सेंसर
  • 16 MP फ्रंट कैमरा


 

5379487