Logo
HUAWEI ने अपने नए फोल्डेबल फोन- Mate X6 को लॉन्च किया है। यह मुड़ने वाला फोन शानदार फीचर्स और दमदार डिजाइन के साथ आता है।

HUAWEI Mate X6 Launch: हुआवेई ने अपने नए फोल्डेबल स्मार्टफोन HUAWEI Mate X6 को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर दिया है। यह फोन पहले चीन में पेश किया गया था और अब इसे वैश्विक बाजार में उपलब्ध कराया गया है। Mate X6 बेहतरीन डिस्प्ले, दमदार कैमरा और एडवांस डिजाइन के साथ आता है। आइए इसकी खासियतों और कीमत के बारे में जानते हैं।

HUAWEI Mate X6 के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
Mate X6 में आपको 7.93-इंच का फोल्डेबल OLED डिस्प्ले मिलता है, जिसकी ब्राइटनेस 1800 निट्स तक है। बाहरी डिस्प्ले 6.45-इंच 3D क्वाड-कर्व OLED स्क्रीन है, जिसकी ब्राइटनेस 2500 निट्स तक जाती है। दोनों डिस्प्ले 120Hz LTPO रिफ्रेश रेट और 1440Hz हाई-फ्रीक्वेंसी PWM डिमिंग सपोर्ट करते हैं। Kunlun ग्लास की 2nd जनरेशन का इस्तेमाल बाहरी स्क्रीन को सुरक्षा देने के लिए किया गया है। साथ ही एविएशन-ग्रेड एल्युमिनियम फ्रेम और कार्बन फाइबर इनर प्लेट इसकी मजबूती को और बढ़ाते हैं।

कैमरा सेटअप
HUAWEI Mate X6 का कैमरा फीचर इस प्रकार है:

रियर कैमरा:

  • 50MP प्राइमरी कैमरा (OIS, वेरिएबल अपर्चर f/1.4-f/4.0)
  • 40MP अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस (f/2.2 अपर्चर)
  • 48MP 4x पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस (f/3.4 अपर्चर, OIS, 100x डिजिटल जूम)
  • 1.5MP स्पेक्ट्रल चैनल्स अल्ट्रा क्रोमा कैमरा।

फ्रंट कैमरा:

  • 8MP (इंटरनल: f/2.2 अपर्चर, एक्सटर्नल: f/2.4 अपर्चर)

परफॉर्मेंस और बैटरी
यह फोन EMUI 15.0 पर आधारित एंड्रॉइड OS पर काम करता है और इसमें 5110mAh की बैटरी मिलती है, जो 66W वायर्ड और 50W वायरलेस फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह फोल्डेबल  फोन 12GB रैम और 512GB स्टोरेज के साथ आता है।

यह भी पढ़ें: 60MP फ्रंट कैमरा के साथ HUAWEI Nova 13 और Nova 13 Pro लॉन्च, जानें कीमत-फीचर्स

फोन का डिजाइन
यह फोन फोल्ड होने पर 156.6 x 73.78mm मोटा है, जबकि ओपन होने पर 144.04mm पतला हो जाता है। डिवाइस का वजन 239 ग्राम है।

कीमत और उपलब्धता
HUAWEI Mate X6 को तीन कलर्स: नेबुला रेड, ब्लैक और नेबुला ग्रे में पेश किया गया है। इसकी कीमत AED 7199 (लगभग 1,66,340 रुपए) रखी गई है। यह UAE में हुआवेई की ऑनलाइन वेबसाइट और अधिकृत रिटेलर्स पर उपलब्ध है। प्री-ऑर्डर करने वाले ग्राहकों को HUAWEI WATCH GT 4 46mm और HUAWEI Care+ जैसे अतिरिक्त लाभ मिलेंगे, जिनकी कीमत AED 2698 है। आप केवल 1 AED का भुगतान करके HUAWEI सुपरचार्ज वायरलेस कार चार्जर भी प्राप्त कर सकते हैं।

5379487