Infinix Hot 50 4G Launch: इंफिनिक्स ने हाल ही में अपने Infinix Hot 50 5G स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च किया था। अब कंपनी ने इसके 4G वेरिएंट को भी कुछ ग्लोबल मार्केट्स में पेश किया है। दोनों मॉडलों में कुछ खास अंतर हैं। इन दोनों में सबसे बड़ा अंतर प्रोसेसर का है। आइए Infinix Hot 50 4G के फीचर्स और कीमत के बारे में जानते हैं।
Infinix Hot 50 4G के स्पेसिफिकेशन्स
इस स्मार्टफोन में 6.78-इंच की FHD+ रेजोल्यूशन वाली IPS LCD डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 800 निट्स पीक ब्राइटनेस ऑफर करता है। Infinix Hot 50 4G में MediaTek Helio G100 प्रोसेसर है, जिसे 8GB रैम और 256GB तक स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है, जिसे माइक्रोSD कार्ड के जरिए बढ़ाया भी जा सकता है।
कैमरा और बैटरी
Infinix Hot 50 4G के बैक साइड पर 50MP का मेन कैमरा है, जिसमें f/1.6 अपर्चर है। इसके साथ एक सेकेंडरी लेंस को जोड़ा गया है। सेल्फी के लिए इसमें 8MP का फ्रंट कैमरा है। यह स्मार्टफोन 5,000mAh की पावरफुल बैटरी से लैस है, जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
यह भी पढ़ें: POCO X7 फोन 50MP Sony IMX882 मेन कैमरे के साथ होगा लॉन्च, चेक करें फीचर्स
डिवाइस Android 14 पर आधारित XOS 14.5 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। कंपनी ने इसमें कई AI फीचर्स दिए हैं, जिनमें AI वॉलपेपर, AI कटआउट्स, AI वॉयस कैप्चर आदि शामिल हैं। ये फीचर्स फोन को और भी ज्यादा आकर्षक बनाते हैं।
Infinix Hot 50 4G की कीमत
कंपनी ने इंफिनिक्स Hot 50 4G को तीन कलर्स ऑप्शन: स्लीक ब्लैक, सेज ग्रीन, और टाइटेनियम ग्रे में पेश किया है। इस फोन की कीमत यूक्रेन में लगभग UAH 6,800 (13,824) है। Infinix Hot 50 5G के बारे में जानने के लिए क्लिक करें।