Logo
iQOO Z10 5G: आईक्यू भारत में नया स्मार्टफोन iQOO Z10 को 11 अप्रैल को लॉन्च करने जा रहा है। फोन में सबसे बड़ी और शक्तिशाली 7,300mAh की बैटरी होगी।

iQOO Z10 5G: आईक्यू भारत में अपना नया स्मार्टफोन iQOO Z10 को लॉन्च करने जा रहा है। वीवो के सब-ब्रांड ने शुक्रवार को अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए नए Z सीरीज स्मार्टफोन की लॉन्च डेट की घोषणा की। कंपनी ने आगामी डिवाइस की बैटरी क्षमता का भी खुलासा किया है। iQOO Z10 पिछले साल के iQOO Z9 5G का सीधा उत्तराधिकारी होगा, जिसे पिछले साल मार्च में MediaTek Dimensity 7200 5G SoC के साथ लॉन्च किया गया था। यहां हम नए  iQOO Z10 की लॉन्च डेट और सामने आए अन्य महत्वपूर्ण फीचर्स के बारें में बता रहे हैं। आइए जानें...

ये भी पढ़े-ः HMD Barbie Phone लॉन्च: क्यूट और स्टाइलिश फ्लिप डिजाइन के साथ मिलेगा खास बैक कवर, कीमत ₹7,999 से शुरू  

iQOO Z10 कब होगा लॉन्च? 
iQOO Z10 का लॉन्च भारतीय मार्केट में अगले महीने 11 अप्रैल 2025 को होगा। iQOO और कंपनी के भारत के सीईओ निपुण मार्या ने अपने एक्स हैंडल के जरिए नए फोन की लॉन्च तिथि को टीज किया। यह पुष्टि की गई है कि इसमें 7,300mAh की बैटरी होगी और ब्रांड का दावा है कि यह भारत में किसी भी स्मार्टफोन में अब तक की सबसे बड़ी बैटरी होगी।

इस बीच, आधिकारिक टीज़र ने iQOO Z10 के रियर डिज़ाइन को भी प्रदर्शित किया। इसे सफ़ेद रंग में दिखाया गया है, जिसमें डुअल सेंसर और OIS सपोर्ट के साथ गोलाकार कैमरा मॉड्यूल है।

ये भी पढ़े-ः iPhone 17 Air जल्द होगा लॉन्च: सुपर स्लिम और यूनिक डिजाइन कर देगा खुश, Google Pixel 9a को मिलेगी टक्कर

iQOO द्वारा अगले महीने iQOO Z10 टर्बो स्मार्टफोन के साथ iQOO Z10 को चीन में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। बेस iQOO Z10 में स्नैपड्रैगन 7 जेन 4 SoC और 1.5K रेजोल्यूशन वाला OLED डिस्प्ले होने की उम्मीद है। यह Android 15-आधारित OriginOS 5 पर चल सकता है।

भारत में iQOO Z9 5G की कीमत, स्पेसिफिकेशन
iQOO Z9 5G को भारत में मार्च 2024 में 8GB RAM + 128GB स्टोरेज मॉडल के लिए 19,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया गया था। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.67-इंच का फुल-एचडी+ (1,080x2,400 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले है और यह मीडियाटेक डाइमेंशन 7200 5G SoC पर चलता है। इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें 50-मेगापिक्सल का सोनी IMX882 प्राइमरी सेंसर और 2-मेगापिक्सल का सेंसर है। आगे की तरफ, फोन में 16-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। फोन में 5,000mAh की बैटरी है जो 44W फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसे IP54 वाटर और डस्ट रेजिस्टेंस रेटिंग मिली है।

jindal steel jindal logo
5379487