iPhone 16e Price Drops: प्रीमियम टेक ब्रांड Google ने हाल ही में अपना मच अवेटेड नया किफ़ायती Pixel 9a स्मार्टफ़ोन लॉन्च किया है। गूगल का यह लेटेस्ट फोन कई मामलों में एप्पल (Apple) के सबसे सस्ते और लेटेस्ट मॉडल iPhone 16e को कड़ी टक्कर देता है, जो एप्पल के फोन से सस्ता भी है। अब इन सभी बात को ध्यान में रखते हुए एप्पल ने Google Pixel 9a के लॉन्च होते ही iPhone 16e की कीमत में बड़ी कटौती की है।
एप्पल ने कई ऑनलाइन और ऑफलाइन रिसेलर iPhone 16e को पूरे 7,000 रुपए तक की धमाकेदार छूट ऑफर कर रहा हैं। इसमें क्रोमा, ज़ेप्टो, ब्लिंकिट आदि प्लेटफॉर्म शामिल हैं। आइए अब जानते है कि किस प्लेटफॉर्म पर iPhone 16e अधिक सस्ता मिल रहा है और क्या है नए Pixel 9a की किफायती कीमत के आगे टिक पाएगा।
ये भी पढ़े-ः TCL लाया 98 इंच की बड़ी स्क्रीन वाली LED TV: QD-Mini डिस्प्ले के साथ मिलेगा डॉल्बी एटमॉस साउंड, जानें कीमत
Apple iPhone 16e का ऑफर प्राइस
Apple ने iPhone 16e को फरवरी 2025 में 59,900 रुपए की कीमत पर लॉन्च किया गया था। एप्पल के इस किफायती मॉडल लॉन्च के तुरंत बाद, Google ने अपना सस्ता प्रीमियम फोन Pixel 9a को भारत में उतार दिया है। इसके चलते अब, iPhone 16e की कीमत कई प्लेटफ़ॉर्म पर 4,000 रुपये तक कम हो गई है।
iNvent iPhone 16e के 128GB मॉडल पर 4000 रुपये तक की छूट दे रहा है। इसी तरह, आप क्रोमा, ब्लिंकिट, ज़ेप्टो और बिग बास्केट जैसे स्टोर में iPhone 16e पर फ्लैट 3,000 रुपये की छूट पा सकते हैं।
साथ ही, आप फ्लैट 4,000 रुपए तक की छूट के अलावा, ICIC बैंक, HSBC, SBI और अन्य बैंक क्रेडिट कार्ड पर 4,000 रुपये की अतिरिक्त बैंक छूट का लाभ उठाया जा सकता है। ध्यान दें कि अलग-अलग रिटेलर अलग-अलग बैंक कार्ड पर अतिरिक्त बैंक छूट दे रहे हैं।
ये भी पढ़े-ः iQOO Z10 5G: भारत में सबसे शक्तिशाली 7,300mAh बैटरी के साथ इस दिन होगा लॉन्च, कंपनी ने टीजर किया शेयर
iPhone 16e VS Pixel 9a: किसे खरीदना रहेगा फायेदमंद?
iPhone 16e में 6.1 इंच का OLED डिस्प्ले उपलब्ध है, जबकि नए Google Pixel 9a में 6.3-इंच का Actua pOLED डिस्प्ले है। इसमें 1080 x 2424 पिक्सल रेजॉल्यूशन और 120Hz की एडेप्टिव रिफ्रेश रेट मिलता है।
परफॉर्मेंस के लिए Pixel 9a में गूगल का लेटेस्ट टेंसर G4 चिपसेट है और आईफोन 16ई में एप्पल का लेटेस्ट A18 चिप दिया है। कैमरा के लिहाज से Pixel 9a फोन थोड़ा आगे है। इसमें डुअल कैमरा सेटअप के साथ 48MP मेन और 13MP अल्ट्रा-वाइड लेंस दिया है। दूसरी ओर, आईफोन 16ई में सिर्फ एक 48MP का कैमरा है। वहीं फ्रंट में गूगल के फोन में 13Mp का कैमरा और आईफोन में 12MP का कैमरा दिया है। सबसे खास बात Pixel 9a के 8GB+256GB वेरिएंट को भारत में 49,900 रुपए की कीमत पेश किया गया है।