iQOO Z9 Turbo Long Battery Life Edition: iQOO ने पुष्टि की है वह iQOO Z9 Turbo का नया एडिशन Z9 Turbo Long Battery Edition को 3 जनवरी 2025 को चीन में लॉन्च करेगा। इस नए वर्जन में 6400mAh बैटरी और डुअल-फ्रीक्वेंसी GPS जैसी शानदार सुविधाएं दी जाएंगी।
iQOO Z9 Turbo Long Battery Life Edition: डिजाइन और कलर
Z9 Turbo Long Battery Edition का डिजाइन उसके पिछले वर्जन जैसा ही रहेगा। हालांकि, इस बार इसमें एक नया और आकर्षक 'फ्लाइंग ब्लू' कलर जोड़ा गया है। फोन के बैक पैनल पर वेवी टेक्सचर है, जो इसे प्रीमियम लुक देता है। फोन में डुअल रियर कैमरा और मेन कैमरा के लिए OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन) की सुविधा होगी। यह फोन ब्लैक, व्हाइट और ब्लू जैसे कलर्स ऑप्शन में उपलब्ध होगा।
परफॉर्मेंस और बैटरी
यह स्मार्टफोन Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर से लैस आएगा, जो बेहतरीन परफॉर्मेंस देगा। पिछले वर्जन की तुलना में बैटरी क्षमता को 6000mAh से बढ़ाकर 6400mAh कर दिया गया है, जिससे यह लंबी बैटरी लाइफ प्रदान करेगा। खास बात यह है कि बैटरी अपग्रेड के बावजूद फोन का वजन और मोटाई लगभग समान ही रहेगा।
iQOO ने क्या कहा?
आइकू के प्रोडक्ट मैनेजर Xing Cheng ने कहा कि यह नया वर्जन एक नई प्रोडक्ट सीरीज नहीं है। इसका उद्देश्य मौजूदा फोन के अनुभव को और बेहतर बनाना है, खासतौर पर बैटरी लाइफ के मामले में।
यह भी पढ़ें: Redmi Turbo 4 का डिजाइन और फीचर्स लीक, 2 जनवरी को होगा लॉन्च
लॉन्च से पहले सभी विवरण सामने आने की उम्मीद
फोन की सभी खासियतें और फीचर्स लॉन्च के दिन पूरी तरह सामने आएंगे। iQOO Z9 Turbo Long Battery Edition निश्चित रूप से बैटरी परफॉर्मेंस और डिजाइन के लिहाज से एक शानदार विकल्प हो सकता है।